Auto sector : बाजार का फोकस आज ऑटो सेक्टर पर है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी ऊपर है। क्या हुआ है ऑटो सेक्टर में। कैसे ऑटो सेक्टर का इंजन री-स्टार्ट हुआ है, इस पर नजर डालें तो कुछ अपवादों को छोड़ दें तो दिसंबर में ऑटो बिक्री अच्छी रही है। आयशर मोटर्स की दिसंबर बिक्री पर नजर डालें तो रॉयल इन्फील्ड (RE) की कुल बिक्री 79,466 यूनिट (76,000 अनुमान था) रही है। दिसंबर RE बिक्री सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 79,466 यूनिट रही है। RE का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 11,575 यूनिट पर रहा है। कंपनी की घरेलू बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 67,891 यूनिट रही है।
अशोक लेलैंड की दिसंबर बिक्री पर नजर डालें तो इसकी कुल बिक्री 16,957 यूनिट (16,500 अनुमान था) रही है। दिसंबर की कुल बिक्री सालान आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 16,957 यूनिट रही है। वहीं, M&H CV बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 11,474 यूनिट रही है। वहीं, इसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 15,713 यूनिट रही है।
मारुति सुजुकी की कमेंट्री
बिक्री आंकड़ों के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी कमेंटरी में कहा है कि दिसंबर में सभी सेगमेंट में जोरदार तेजी देखने को मिली है। गाड़ियों की कास्ट के हिसाब से लोगों की आय नहीं बढ़ रही है। डीलर्स के पास सिर्फ 9 दिन का स्टॉक है। कंपनी के पास 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग लंबित है। ऑटो एक्सपो में कंपनी की नई EV गाड़ियों की झलक दिखेगी।
ऑटो शेयरों पर अपनी राय देते हुए मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि 2-व्हीलर रिटेल बिक्री घटी लेकिन PVs बिक्री में सुधार आया है। मारुति की होलसेल बिक्री ने चौंकाया है। मारुति ने दिसंबर 10/12 दिन की इन्वेंटरी के साथ खत्म किया है। रिटेल बिक्री में सिंगल डिजिट ग्रोथ के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। मॉर्गन स्टैनली को निवेश के नजरिए से मारुति, M&M, Hyundai और अशोक लेलैंड पसंद हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।