बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा करते हुए Goldilocks Premium Research के फाउंडर और चीफ स्ट्रेटेजिस्ट गौतम शाह ने कहा कि बाजार को 2025 से उम्मीदें कम रखनी पड़ेगी। इस साल बाजार ना ज्यादा भागेगा ना ही ज्यादा गिरेगा। निफ्टी 12-15 महीने में नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। बताते चले की गौतम शाह मार्केट टेक्निकल्स पर बड़ी अच्छी पकड़ रखते हैं। गौतम जी खासकर रिलेटिव स्ट्रेंथ पर गहरी पकड़ रखते हैं।
पिछले 2-3 महीने का करेक्शन पूरे बुल मार्केट के लिए काफी हेल्दी
गौतम शाह का कहना है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद 2024 में बाजार ने अच्छा रिटर्न दिया। अब बाजार ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां से यह न ज्यादा भाग सकता है और न ज्यादा गिर सकता है। घरेलू पूंजी बाजार को बहुत गिरने नहीं देगी। बाजार में इस समय शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के बीच बैटल की स्थिति है। लॉन्ग टर्म के नजरिए से देखें तो ये बाजार घूमेगा और धीरे-धीरे अपने ऑलटाइम हाई की तरफ बढ़ेगा। लेकिन इसमें 12 से 15 महीने का समय लगेगा। निफ्टी के मंथली और क्वाटर्ली चार्ट अभी भी काफी अच्छे हैं। पिछले 2-3 महीने का करेक्शन पूरे बुल मार्केट के लिए काफी हेल्दी है।
निफ्टी में 24000 का स्तर आने तक सतर्क नजरिया बनाए रखें
गौतम शाह ने आगे कहा कि अगर शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो बाजार के लिए काफी चुनौतियां हैं। मार्केट में अभी ज्यादा बढ़ने के लिए कोई ट्रिगर नहीं है। शॉर्ट टर्म के नजरिए से ट्रंप फैक्टर, तीसरी तिमाही के नतीजे,एफआईआई के रुख और बजट पर बाजार की नजरें रहेंगी। ऐसे में जब तक निफ्टी 24000 के ऊपर जाकर मजबूती से नहीं टिकता तब तक बाजार पर शॉर्ट टर्म नजरिया सतर्क रहते हुए मंदी का रहेगा। इसके अलावा अगर तीसरी तिमाही के नतीजों से निराशा मिलती है तो फिर निफ्टी का 23500 का सपोर्ट लेवल भी टूट जाएगा। गौतम का मानना है कि नियर टर्म में निफ्टी 23500-24000 के दायरे में घूमता रहेगा। इस रेंज के ऊपर या नीचे जिस तरफ भी कोई मूव आएगा उसी तरफ 1000 अंक की तेजी या मंदी आ सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 24000 का स्तर आने तक सतर्क नजरिया बनाए रखने की सलाह होगी। हमें जनवरी के महीन में सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय वैल्यू स्टॉक्स अच्छा कर रहे हैं। लेकिन ग्रोथ स्टॉक्स में गिरावट है। आगे बैंकिंग और फाइनेंशियल इस साल अच्छा करते नजर आ सकते हैं।
इस साल FMCG और ऑटो कर सकते हैं अंडरपरफॉर्म
बैंकिंग और फाइनेंशियल्स शेयरों में गौतम शाह को SBI, HDFC BK, ICICI BANK और BAJAJ FINANCE पसंद हैं। उनका ये भी कहना है कि इस साल FMCG और ऑटो अंडरपरफॉर्म कर सकते हैं।
एफएमसीजी में गौतम को ITC पसंद
एफएमसीजी में गौतम को ITC पसंद है। उनका कहना की इस शेयर में यहां से 20-25 फीसदी की तेजी संभव है। ऑटो शेयरों में गौतम को M&M पसंद है। वहीं, प्लेटफॉर्म शेयरों में उन्हें ZOMATO पसंद है। एक्सचेंज वाले शेयरों से फिलहाल उनकी दूर रहने की सलाह है।