जुलाई में हुई टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी अब टेलीकॉम कंपनियों को भारी पड़ रही है। एक तरफ तो ग्राहक संख्या तेजी से घटी है तो दूसरी तरफ डाटा की खपत में पहली बार कमी आई है। इस खबर पर डिटेल के साथ सीएनबीसी आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि देश में डाटा की खपत हाल के दिनों में घटी है। जुलाई में टैरिफ में की गई बढ़ोतरी अब टेलीकॉम कंपनियों पर भारी पड़ रही है। कंपनियों का मुनाफा तो बढ़ा है लेकिन डाटा की खपत घटी है।
देश में पहली बार प्रति यूजर डाटा की खपत घटी है। डाटा की खपत में 1 फीसदी तक की कमी आई है। TRAI ने जुलाई से सितंबर का डाटा जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि जुलाई से पहले देश में प्रति व्यक्ति औसतन 21.30 GB प्रति महीने की डाटा खपत थी। अब यह डाटा खपत घटकर 21.10 GB प्रति व्यक्ति महीने बची है। पिछले कई सालों में पहली बार डाटा खपत कम हुई है। बता दें कि जुलाई में टेलीकॉम कंपनियों ने 10-25 फीसदी तक दरें बढ़ाई थी।
आज की टेलीकॉम शेयरों की चाल पर बात करें तो एयरटेल फिलहाल 12.40 रुपए यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 1610 रूपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,611.25 रुपए है। ये स्टॉक 1 हफ्ते में 0.65 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2 फीसदी की कमजोरी आई है। पिछले तीन महीने में इसमें 5.25 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 57.52 फीसदी भागा है। 3 साल में इसमें 135 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
वोडाफोन-आइडिया की बात करें तो ये शेयर पूरी तरह सपाट चाल के साथ 8.01 रूपए पर नजर आ रहा है। ये स्टॉक 1 हफ्ते में 0.65 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 3.5 फीसदी की कमजोरी आई है। पिछले तीन महीने में इसमें 21.4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 50 फीसदी गिरा है। 3 साल में इसमें 47 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।