Budget 2025: कैपिटल मार्केट के साथ FM का मंथन, फाइनेंशियल सेक्टर में रिफॉर्म पर हो सकता है फोकस

Budget 2025 : एफएम के साथ होने वाली इस बैठक में डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए बचत पर टैक्स इंसेंटिव की मांग संभव है। इसमें इंफ्रा में निवेश को लेकर भी चर्चा संभव है। NBFCs भी एफएस के सामने अपनी मांगे रख सकती हैं। NBFCs टैक्स में राहत और नियमों में ढील की मांग कर सकती हैं

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
Union Budget 2025 : एफएम के साथ होने वाली कैपिटल और फाइनेंशियल मार्केट के दिग्गजों की इस बैठक में कॉस्ट ऑफ ट्रांजेक्शन में कमी लाने का मामला भी उठ सकता है

Budget 2025 : फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट के दिग्गजों से आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण प्री बजट बैठक करेंगी। इस बैठक में फाइनेंशियल सेक्टर रिफार्म पर चर्चा हो सकती है। इन मुद्दे पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फाइनेंशियल सेक्टर के साथ FM का की मंथन बैठक होने वाली है। यह फाइनेंशियल और कैपिटल मार्केट सेक्टर के साथ FM की प्री बजट बैठक होगी। इस बैठक में फाइनेंशियल सेक्टर में रिफॉर्म पर फोकस हो सकता है।

डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए बचत पर टैक्स इंसेंटिव की मांग संभव

एफएम के साथ होने वाली इस बैठक में डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए बचत पर टैक्स इंसेंटिव की मांग संभव है। इसमें इंफ्रा में निवेश को लेकर भी चर्चा संभव है। आज की बैठक में टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और डिजिटल सर्विस पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ कैपिटल और फाइनेंशियल मार्केट में साइबर सिक्योरिटी का मुद्दा भी उठ सकता है। कैपिटल मार्केट में टैक्स में राहत पर भी चर्चा संभव है।


उठ सकती है STT और CTT के रिव्यू की मांग 

एफएम के साथ होने वाली कैपिटल और फाइनेंशियल मार्केट के दिग्गजों की इस बैठक में कॉस्ट ऑफ ट्रांजेक्शन में कमी लाने का मामला भी उठ सकता है। इसके साथ ही STT और CTT के रिव्यू की मांग भी उठ सकती है। STT यानि सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स और CTT यानि कमोडिटी ट्रांजेक्शन टैक्स कैपिटल मार्केट के लिए एक बड़ा मुद्दा है।

Budget 2025: मोहनदास पई ने भी इनकम टैक्स घटाने की मांग की, जानिए पोस्ट में क्या लिखा

NBFCs क्या मांग सकती है FM से?

इसके अलावा इस बैठक में NBFCs भी एफएस के सामने अपनी मांगे रख सकती हैं। NBFCs टैक्स में राहत और नियमों में ढील की मांग कर सकती हैं। इनकी तरफ से इंटरेस्ट इनकम पर बैंकों जैसे टैक्स बेनेफिट की मांग रखी जा सकती है। इसके साथ ही फंड एलोकेशन बढ़ाने की भी वकालत की जा सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।