Credit Cards

Automobile Corp Share: दो दिन में 28 फीसदी चढ़ गया शेयर, जानिए क्या है इस शानदार रैली की वजह

पिछले एक महीने में Automobile Corp के शेयरों में 31 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 81 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 116 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसमें 127 फीसदी की तेजी आई है

अपडेटेड Aug 01, 2024 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
Automobile Corp Share Price: ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड के शेयरों में आज 1 अगस्त को 9 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।

Automobile Corp Share Price: ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड के शेयरों में आज 1 अगस्त को 9 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3060.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 3324.40 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इसके पहले कल यानी 31 जुलाई को भी कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी आई थी। इस तरह पिछले दो दिनों में ऑटोमोबाइल कॉर्प के शेयरों में 28 फीसदी से अधिक की रैली आ चुकी है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1863.57 करोड़ रुपये हो गया है।

Automobile Corp के शेयरों में क्या है इस रैली की वजह?

Automobile Corporation ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। Q1FY25 में ACGL का प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान अवधि के 10.1 करोड़ रुपये से 77 फीसदी बढ़कर 17.9 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशन से टोटल इनकम 34.7 फीसदी बढ़कर 203 करोड़ रुपये हो गई, जो Q1FY24 में 151 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में कंपनी के EBITDA में 72 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 25 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन में 287 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई और यह 9.54 फीसदी हो गया।


टाटा मोटर्स और टाटा मोटर फाइनेंस द्वारा प्रमोटेड ACGL को लार्जर टाटा ग्रुप के एक्सटेंसिव मैनेजिंग सपोर्ट और एक्सपर्टाइज से लाभ मिलता है। टाटा मोटर्स के पास 48.98 फीसदी डायरेक्ट स्टेक और टाटा मोटर्स फाइनेंस के माध्यम से 0.79 फीसदी स्टेक है। कंपनी बस बॉडी बनाती और असेंबल करती है और कमर्शियल व्हीकल के लिए शीट मेटल कंपोनेंट बनाती है।

Automobile Corp ने 5 साल में दिया 557% रिटर्न

पिछले एक महीने में Automobile Corp के शेयरों में 31 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 81 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 116 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसमें 127 फीसदी की तेजी आई है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 557 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।