Expert View on Market: सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2 से 3% तक फिसल गये हैं। सरकारी बैंकों में 5% फिसलकर PNB वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक और SBI भी 2 से 3% नीचे फिसल गया। वहीं दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद सिटी यूनियन बैंक में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। ये बैंकिंग शेयर 15% उछाल के साथ बना वायदा का टॉप गेनर बना। बैंक के NIMs में उछाल देखने को मिला। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत में 5Paisa.com के रुचित जैन ने कहा कि अक्टूबर महीने में बाजार में दिखने वाला करेक्शन विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते रहा है।
इस महीने FIIs ने की 80 हजार करोड़ रुपये की बिकवाली
रुचित जैन ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि इस बार अक्टूबर महीने ने एफआईआई ने कैश सेगमेंट में 80 हजार करोड़ रुपये की बिकवाली की है। उन्होंने इंडेक्स फ्यूचर्स में भी शॉर्ट पोजीशन बनाई है। जब-जब ऐसा होता है कि एफआईआई कैश सेगमेंट में बिकवाली करते हैं और फ्यूचर इंडेक्स में शॉर्ट पोजीशन लेते हैं तब-तब मार्केट में करेक्टिव फेज आते हैं। इसमें इंडेक्स और स्टॉक्स दोनों में करेक्शन देखने को मिलता है।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक विदेशी निवेशक अपनी सेलिंग से किनारा नहीं करते या जब तक फ्यूचर में शॉर्ट कवरिंग शुरू नहीं करते या जब तक विदेशी निवेशक बाजार में खरीदारी करना शुरू नहीं करते तब तक बाजार में करेक्टिव फेज बने रहने की आशंका है।
बॉटम फिशिंग से बचने की सलाह
रुचित जैन ने निवेशको और ट्रेडर्स को राय देते हुए कहा कि ऐसे फेज में स्मॉलकैप्स और मिडकैप्स में गिरावट आती है। ये गिरकर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हमारी निवेशकों को सलाह है ऐसे वे बॉटम फिशिंग करने से बचें। जब बाजार में करेक्शन थमे तब इसमें निवेश करने की सोचें।
उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि हर मार्केट में ट्रेडिंग करना जरूरी है। निफ्टी में इस समय 25400 के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है। जिससे बाजार में बिकवाली का दौर बढ़ सकता है। लिहाजा इस समय हमारी निवेशकों से वेट एंड वॉच की सलाह है। इस समय मार्केट में वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा है जब डेटा चेंज होंगे तब ट्रेड लेने के बारे में सोचना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)