Axis Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 18% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 6917 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Axis Bank ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इस बीच आज बैंक के शेयरों में 1.74 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1132.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप घटकर 3.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Axis Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 6917.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,863.56 करोड़ रुपये था। एक्सिस बैंक ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

इस बीच आज बैंक के शेयरों में 1.74 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1132.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप घटकर 3.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

कैसे रहे Axis Bank के तिमाही नतीजे


प्राइवेट सेक्टर लेंडर Axis Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर ₹13483.2 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹12314.56 करोड़ थी। NII हासिल किए गए और भुगतान किए गए ब्याज के बीच का अंतर होता है। एक्सिस बैंक को मजबूत क्रेडिट डिमांड के कारण कोर लेंडिंग इनकम में बढ़ोतरी से मदद मिली है।

सितंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 37,142 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 31,660 करोड़ रुपये थी। वहीं, जून 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 35844 करोड़ रुपये था। बैंक ने एक साल पहले 26,626 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही के दौरान 30,420 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम अर्जित की।

Axis Bank के CEO का बयान

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, "इस तिमाही में हमने डिजिटल कौशल और एडवांसमेंट को फिजिकल एक्सपेंशन और अपने ग्राहकों से निकटता के साथ संतुलित किया है। हमने पिछले तीन महीनों में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 150 नई ब्रांच खोली हैं। बैंक ने कोलकाता में एक नए कॉर्पोरेट ऑफिस की नींव रखकर अपनी क्षेत्रीय उपस्थिति को मजबूत किया, जो पूर्वी क्षेत्र में सभी एक्टिविटी का हब होगा।"

उन्होंने कहा, "हमने अपने निजी बैंकिंग बिजनेस 'Burgundy Private' नेटवर्क का भी 15 नए शहरों में विस्तार किया है, जिससे भारत भर में इसकी मौजूदगी 42 जगहों तक बढ़ गई है, जो भारत के तेजी से विकसित हो रहे टियर 2 बाजारों में कस्टम वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करता है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2024 4:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।