Defence Stocks: डिफेंस और ऐरोस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज (Axiscades Technologies) के शेयरों पर आज खास नजर रहेगी। इसकी वजह ये है कि घरेलू डिफेंस कंपनी ने यूरोपीय डिफेंस कंपनी के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। इसके तहत लक्ष्य देश में कटिंग ऐज सिस्टम्स का प्रोडक्शन बढ़ाना है। इसके अलावा दोनों कंपनियां मिलकर देशी-विदेशी हाजारों में ज्वाइंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट के भी मौके देख रही हैं जोकि या तो इंद्रा (Indra) के मौजूदा प्रोडक्ट्स के जरिए होगा या ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक नए प्रोडक्ट्स तैयार करके। शेयरों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो 16 जून को बीएसई पर यह 5% के अपर सर्किट ₹1221.65 पर बंद हुआ था।
Axiscades Tech की क्या हुई है डील?
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एक्सिसकेड्स ने यूरोप की इंद्रा के साथ एमओयू पर साइन किया है। इस रणनीतिक साझेदारी के तहत एक्सिसकेड्स के डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का इंद्रा अधिग्रहण करेगी जिसके फिर कंपनी के डिजाइन, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और सप्लाई चेन सेंटर के जरिए डिलीवर किया जाएगा। इसके अलावा दोनों मिलकर देशी-विदेशी बाजारों के लिए ज्वाइंट वेंचर डेवलपमेंट के भी मौके देख रही हैं जोकि या तो इंद्रा के मौजूदा प्रोडक्ट्स के जरिए होगा या तो ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से नए प्रोडक्ट्स तैयार करके।
एग्रीमेंट के तहत इंद्रा के कुछ सॉल्यूशंस जैसे कि डिस्टेंस मेजरिंग इक्विपमेंट (DME), टैक्टिकल एयर नेविगेशन सिस्टम्स (TACAN) के लिए एंटीना और काउंटरमेजर सिस्टम्स, जोकि गाइडेड सिस्टम का इस्तेमाल करके मिसाइल के संभावित हमले से लड़ते हैं, उन्हें भारत में बनाया जाएगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां मिलकर और भी मामलों में साझेदारी के मौके देख रही हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
एक्सिसकेड्स टेक के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर यानी कि रिटर्न मशीन साबित हुए हैं। पिछले साल 26 नवंबर 2024 को इसके शेयर ₹421.05 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 ही महीने में यह 190.14% उछलकर 17 जून 2025 को ₹1221.65 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।