Credit Cards

आजाद इंजीनियरिंग के शेयर बने रॉकेट, जापान की कंपनी से मिला ₹700 करोड़ का ऑर्डर, 13% बढ़ा भाव

Azad Engineering Share Price: आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 4 नवंबर को कारोबार के दौरान 13 फीसदी से भी अधिक की तूफानी तेजी आई। कंपनी को मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज से 700 करोड़ रुपये का एक लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक लंबी अवधि के समझौते पर साइन किए हैं

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
Azad Engineering Shares: नोमुरा ने सन फार्मा के शेयरों को 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है और टारगेट ₹1,850 प्रति शेयर रखा है

Azad Engineering Share Price: आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 4 नवंबर को कारोबार के दौरान 13 फीसदी से भी अधिक की तूफानी तेजी आई। कंपनी को मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज से 700 करोड़ रुपये का एक लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक लंबी अवधि के समझौते पर साइन किए हैं। यह समझौता एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टरबाइन इंजनों के लिए अत्यधिक इंजीनियर और जटिल घूर्णन और स्थिर एयरफॉइल की सप्लाई के लिए किया गया है, जिससे मित्सुबिशी पावर जेनेरेशन इंडस्ट्री में अपनी ग्लोबल मांग को पूरा कर सके।"

कंपनी ने कहा, "कॉन्ट्रैक्ट के इस मौजूदा चरण की वैल्यू भारतीय रुपये में करीब 700 करोड़ रुपये है। यह समझौता मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ हमारे पुराने रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।" कंपनी को यह ऑर्डर अगले 5 साल में पूरा करना है।

इससे पहले अक्टूबर में भी आजाद इंजीनियरिंग को हनीवेल एयरोस्पेस से 134 करोड़ रुपये का एक अहम कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए हाई-प्रीसिजन कंपोनेंट्स की सप्लाई के मिला था।


सुबह 10.30 बजे के करीब, आजाद इंजीनियरिंग के शेयर एनएसई पर 10.25 फीसदी की तेजी के साथ 1,611.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 136 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि, आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों को हाल ही में जुलाई से अक्टूबर तक दबाव का सामना करना पड़ा था।

आजाद इंजीनियरिंग ने साल 1983 में कारोबार शुरू किया था। यह कंपनी एयरोस्पेल, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर की ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) के लिए हाई-प्रीसिजन कंपोनेंट्स बनाती है। मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 29.6 प्रतिशत बढ़कर 98.41 करोड़ रुपये रही थी। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा 131.5 प्रतिशत बढ़कर 17.13 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में वोटिंग से ठीक पहले Donald Trump को बड़ा झटका, ट्रंप मीडिया के शेयर 41% फिसले

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।