Bajaj Auto share: बजाज ऑटो के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 9060.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि कंपनी ने लॉन्च के 5 महीने बाद ही दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 की कीमतों में कटौती की है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों के लिए निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.53 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 12,772.15 रुपये और 52-वीक लो 5,990.05 रुपये है।
