Credit Cards

Bajaj Auto के शेयर 2% से ज्यादा भागे, दिग्गज ब्रोकरेजेज ने जानें खरीदें, बेचें या रहे बने

यूबीएस ने बजाज ऑटो पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक पर 4,000 रुपये का टारगेट दिया है

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर Outperform रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 4100 रुपये का लक्ष्य दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bajaj Auto Share price: 17 अक्टूबर यानी आज के कारोबार में Bajaj Auto के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रहा है। मजबूत नतीजों के बाद भी इंट्राडे में शेयर आज 3 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए। बता दें कि कंपनी ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2022 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। बजाज ऑटो ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 1,530.00 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,274.55 करोड़ रुपये था।

    कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 10,202.77 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,762.18 करोड़ रुपये था। वहीं इसकी ठीक पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,004.90 करोड़ रुपये रहा था, ऐसे में तिमाही आधार पर इसमें 27.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    पुणे मुख्यालाय वाली इस ऑटोमोबाइल कंपनी का ऑपरेटिंग प्राफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 25.5 फीसदी बढ़कर 1,759 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन सितंबर तिमाही में करीब 1.25 फीसदी बढ़कर 17.2 फीसदी पर पहुंच गया।


    Q2 नतीजों के बाद HDFC Bank शेयर पर जानिए क्या हैं दिग्गज ब्रोकरेजेज की राय

    आइए जानते है स्टॉक्स पर क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की राय

    CLSA

    सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर Outperform रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 4100 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि मॉडल लॉन्च और वितरण विस्तार से वॉल्यूम सुधार में मदद मिलेगी। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार सीएलएसए ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आय अनुमान में 2-6% की कटौती की है।

    Nomura

    नोमुरा ने स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर लक्ष्य को घटाकर 4,021 रुपये कर दिया है।

    UBS

    यूबीएस ने बजाज ऑटो पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक पर 4,000 रुपये का टारगेट दिया है।

    GS

    क्रेडिट सुईस ने इस स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए इसके लिए 4500 रुपये का लक्ष्य दिया है।

    MS

    मॉर्गन स्टैनली ने Bajaj Auto पर इक्वलवेट रेटिंग दी है और स्टॉक का लक्ष्य बढ़ाकर 3956 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    Citi

    सिटी ने Bajaj Auto पर बिकवाली की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक का टारगेट 3,450 रुपये से घटाकर 3,300 रुपये किया है।

    11.05 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 87.50 रुपये यानी 2.45 फीसदी की बढ़त के साथ 3,658.00 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।