Credit Cards

Q2 नतीजों के बाद HDFC Bank शेयर पर जानिए क्या हैं दिग्गज ब्रोकरेजेज की राय

नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY23 EPS अनुमान 4.8 फीसदी बढ़ाया है।

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
क्रेडिट सुईस ने एचडीएफसी बैंक पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि आय में मजबूती, एसेट क्वालिटी स्टेबल रही है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HDFC Bank  Share Price: 17 अक्टूबर यानी आज के कारोबार में HDFC Bank के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। मजबूत नतीजों के बाद भी इंट्राडे में शेयर 4 फीसदी टूटा। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ इसमें हल्की मजबूती देखने को मिली। बता दें कि 15 अक्टूबर को बैंक ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।30 सितंबर 2021 को खत्म तिमाही में HDFC Bank का कंसॉलिटेडेड नेट प्रॉफिट 22.3% बढ़कर 11,125 करोड़ रुपए हो गई है। सितंबर तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ 23% रही है। इसके साथ ही एसेट क्वालिटी अच्छी होने से बैंक को फायदा हुआ है।

    जुलाई-सितंबर तिमाही में HDFC Bank का नेट रेवेन्यू 18.3% बढ़कर 28,869.8 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 24,409.7 करोड़ रुपए थी।

    HDFC Bank का रिटेल लोन सितंबर 2022 तिमाही में 21.4 बढ़ा। वहीं कमर्शियल और रूरल बैंकिंग लोन में 31.3% तेजी रही है। जबकि दूसरे होलसेल लोन की ग्रोथ 27% रही है।


    सितंबर 2022 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) घटकर 1.23% पर रहा। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का NPA 1.35% था। वहीं सितंबर तिमाही में HDFC Bank का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स कुल नेट एडवांस या लोन का 0.33% रहा।

    Electronics Mart Listing: दमदार लिस्टिंग से निवेशक मालामाल, NSE पर 52.54% प्रीमियम के साथ 90 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

    क्या है दिग्गज ब्रोकरेजेज हाउस की राय

    NOMURA

    नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY23 EPS अनुमान 4.8 फीसदी बढ़ाया है। कम प्रोविजनिंग के चलते नतीजे अनुमान से बेहतर है। स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने 1690 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

    MS

    मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी बैंक पर अपनी राय देते हुए कहा है कि बैंक के मुनाफे में 20% का उछाल संभव है। मजबूत आय से सपोर्ट मिला है।

    CS

    क्रेडिट सुईस ने एचडीएफसी बैंक पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि आय में मजबूती, एसेट क्वालिटी स्टेबल रही है। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है। तेज ग्रोथ वालों बैंकों में शामिल है।

    ICICI SEC

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी बैंक पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 1,874 रुपये का लक्ष्य दिया है।

    BERNSTEIN

    BERNSTEIN ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 1,890 रुपये का लक्ष्य दिया है।

    फिलहाल 10.3 बजे के आसपास एचडीएफसी बैंक का शेयर एनएसई पर 0.50 रुपये यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,439.50 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।