Electronics Mart IPO Listing: इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के इश्यू की लिस्टिंग आज जबरदस्त हुई है। कंपनी के इश्यू NSE पर 52.54% प्रीमियम के साथ 90 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 51.53% प्रीमियम के साथ 89.40 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू के दमदार सब्सक्रिप्शन को देखते हुए इसकी लिस्टिंग शानदार प्रीमियम पर होने की उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 56-59 रुपये था।
Electronics Mart का इश्यू 4 अक्टूबर को खुला और 6 अक्टूबर को बंद हुआ था। इसके इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह करीब 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने IPO के तहत अपने शेयरों को 59 रुपये के भाव पर जारी किया था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना था कि कंपनी के इश्यू के बेहतर वैल्यूशन, तगड़े कॉम्पिटीशन, मजबूत वित्तीय सेहत और इंडस्ट्री के मजबूत ग्रोथ की संभावना को देखते हुए इस इश्यू के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर रखा था और इसे 71.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने कोटे का 169.54 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 63.59 गुना और रिटेल निवेशकों ने अपने आरक्षित शेयरों का करीब 19.71 गुना बोली लगाई थी।
क्या करती है Electronics Mart?
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने की थी। इसके 36 शहरों/नगरों में 112 स्टोर हैं जिसमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि एक वित्त वर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था।