Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार! सेबी ने इन 5 कंपनियों के आईपीओ को दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल

Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हाल ही में 5 कंपनियों को उनका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। इनमें शामिल हैं मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्यूरफूड्स इंडिया, कनोडिया इंडिया, स्टीमहाउस इंडिया और गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट शामिल है

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 8:45 PM
Story continues below Advertisement
Upcoming IPO: मिल्की मिस्ट डेयरी फूड और क्योरफूड्स इंडिया को 24 अक्टूबर को मंजूरी मिली

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हाल ही में 5 कंपनियों को उनका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। इनमें शामिल हैं मिल्की मिस्ट डेयरी फूड (Milky Mist Dairy Food), क्यूरफूड्स इंडिया (Curefoods India), कनोडिया इंडिया (Kanodia Cement), स्टीमहाउस इंडिया (Steamhouse India) और गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट (Gaja Alternative Asset Management) शामिल है।

इनमें से दो कंपनियों, स्टीमहाउस इंडिया और गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट ने अपने IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट के तहत आवेदन किया था। इन्हें भी SEBI से हरी झंडी मिल गई है।

किन कंपनियों को कब मिली मंजूरी?

सेबी की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मिल्की मिस्ट डेयरी फूड और क्योरफूड्स इंडिया को 24 अक्टूबर को मंजूरी मिली। कनोडिया सीमेंट को 20 अक्टूबर, गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट को 20 अक्टूबर और स्टीमहाउस इंडिया को 14 अक्टूबर को "ऑब्जर्वेशन लेटर" जारी हुए यानी हरी झंडी मिली।


सेबी के "ऑब्जर्वेशन लेटर" का मतलब होता है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर कंपनी IPO ला सकती है। वहीं कॉन्फिडेंशियल रूट के तहत आवेदन देने वाली कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए 18 महीने का समय मिलता है।

1. मिल्की मिस्ट डेयरी फूड

तमिलनाडु मुख्यालय वाली यह कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिल्की मिस्ट डेयरी फूड को 2,035 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिल गई है। इसमें 1,785 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 250 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स बेचेंगे (OFS)। कंपनी ने जुलाई 2025 में अपने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे।

2. क्योरफूड्स इंडिया

बेंगलुरु की क्योरफूड्स इंडिया ने 28 जून को आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराया था। कंपनी ₹800 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी और 4.85 करोड़ शेयरों की OFS भी लाएगी। Curefoods कई ब्रांड्स के जरिए क्लाउड किचन, रेस्टोरेंट और कियोस्क मॉडल पर फूड सर्विस देती है।

3. कनोडिया इंडिया

उत्तर प्रदेश में मुख्यालय वाली इस कंपनी ने 22 मई को अपने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। यह IPO सिर्फ 1.49 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। कंपनी किसी भी नए शेयर का इश्यू नहीं लाएगी।

4. स्टीमहाउस इंडिया

सूरत मुख्यालय वाली यह कंपनी इंडस्ट्रियल स्टीम और गैस सॉल्यूशन मुहैया कराती है। कंपनी ने जुलाई 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट से आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराया था और इसका अनुमानित IPO आकार 500–700 करोड़ रुपये के बीच है।

5. गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट

प्राइवेट इक्विटी फर्म गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट ने जून 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट से आवेदन दाखिल किया था। इसका अनुमानित IPO साइज 500 से 600 करोड़ रुपये का होगा।

यह भी पढ़ें- Q2 Results: घाटे से मुनाफे में लौटी सरकारी कंपनी, ₹719 करोड़ का शुद्ध लाभ, कल शेयर रहेंगे फोकस में

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।