Auto Sector के इन तीन शेयर ने किया मालामाल, एक साल में ही दो स्टॉक ने 100% तो एक ने दिया 75% का रिटर्न

कोरोना महामारी के दौरान ऑटो सेक्टर को काफी धक्का लगा था और कंपनियों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा था हालांकि अब ऑटो सेक्टर वापस पटरी पर आता हुआ दिखाई दे रहा है इसका अंदाजा उनकी शेयर की कीमत और तिमाही नतीजों से लगाया जा सकता है

अपडेटेड Feb 04, 2024 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
ऑटो सेक्टर में दिख रही तेजी

Auto Sector: देश में कई ऐसे सेक्टर हैं जिन पर सरकार का फोकस है और जिनमें अच्छी ग्रोथ भी देखने को मिल रही है। वहीं शेयर बाजार में भी इन सेक्टर से जुड़ी अलग-अलग कंपनियां लिस्टेड हैं। इनमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। कोरोना महामारी के दौरान ऑटो सेक्टर को काफी धक्का लगा था और कंपनियों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा था। हालांकि अब ऑटो सेक्टर वापस पटरी पर आता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। साथ ही कंपनियां बेहतर तिमाही नतीजे भी पेश कर रही हैं। आज हम आपको ऑटो सेक्टर की तीन अहम कंपनियों के शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक साल के अंदर ही बंपर रिटर्न दिया है। इनमें से दो कंपनियों ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है तो वहीं एक कंपनी का शेयर 75 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Bajaj Auto

Bajaj Auto का शेयर एक साल में ही डबल हो चुका है। शेयर से एक साल के भीतर ही 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। 2 फरवरी 2024 को एनएसई पर शेयर का क्लोजिंग भाव 7750 रुपये था। वहीं एक साल में शेयर ने 101 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और 3900 रुपये की तेजी दिखाई है। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 7797.50 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 3625.60 रुपये रहा है। वहीं 6 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत करीब 3850 रुपये था। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो के नेट प्रॉफिट में 37 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

Tata Motors


टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं जो कि काफी शानदार रहे हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नेट प्रॉफिट में शानदार 137 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस बीच टाटा मोटर्स के शेयर भी एक साल में करीब डबल हो चुके हैं। टाटा मोटर्स के शेयर एक साल में करीब 100 फीसदी चढ़ चुके हैं। 2 फरवरी 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 882.80 रुपये रहा है। वहीं 6 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 442 रुपये थी। ऐसे में एक साल के भीतर ही टाटा मोटर्स के शेयर में 440 रुपये तक का उछाल देखने को मिला है। टाटा मोटर्स का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 900.15 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 400.45 रुपये रहा है।

Hero MotoCorp

वहीं Hero MotoCorp के शेयर में भी पिछले एक साल से तेजी देखने को मिली है। Hero MotoCorp का शेयर एक साल में ही करीब 75 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। एक साल पहले 6 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 2695 रुपये थी जो कि 2 फरवरी को बढ़कर एनएसई पर 4709 रुपये तक हो चुकी है। ऐसे में एक साल में ही शेयर में 2014 रुपये का उछाल देखने को मिला है। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 4769.30 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2246 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 03, 2024 5:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।