Bandhan Bank Share Price: बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष ने 5 अप्रैल को एनाउंस किया था कि 9 जुलाई, 2024 को वे रिटायर हो जाएंगे। इस एनाउंसमेंट के बाद से बंधन बैंक के शेयर्स में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बंधन बैंक के शेयर इस घोषणा के बाद 5 अप्रैल को 197.40 रुपये पर बंद होने के बाद से अब तक 12.15 फीसदी तक गिर चुके हैं और यह करेंट सेशन के 52 वें सप्ताह के लो लेवल तक आ गया है। NSE पर शेयर का 52 वीक हाई जहां 272 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 172.75 रुपये है।
अकेले 2024 में, इस स्टॉक में 28.64 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसकी तुलना में इस साल निफ्टी बैंक 1.72 फीसदी डाउन है। फिलहाल ये बैंकिंग स्टॉक, अपने रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.8 के साथ न तो ओवरसोल्ड जोन में और न ही ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहा है।
मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड
बंधन बैंक के स्टॉक में पिछले एक साल में 15 फीसदी से ज्यादा और दो साल में 46 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। बंधन बैंक के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई पर बैंक के लगभग 6.97 लाख शेयर्स ट्रेड हुए, जिनका कुल टर्नओवर 12.19 करोड़ रुपये रहा। 1 जून, 2023 को स्टॉक, 52 वां सप्ताह पर 272 रुपये के साथ हाई लेवल रिकॉर्ड तक पहुंचा। यह सालाना हाई लेवल से 36.25 फीसदी कम पर ट्रेड कर रहा है।
स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट की रिसर्च हेड संतोष मीना का मानना है कि बंधन बैंक का स्टॉक लगातार नीचे जा रहा है और यह कोविड महामारी के दौरान के लेवल के बराबर ही लगभग 180-160 रुपये प्रति शेयर के लो लेवल पर पहुंच सकता है। साथ ही इस शेयर का वापस ऊपर आना बहुत मुश्किल है क्योंकि 200-210 रुपये प्रति शेयर के बीच गैप है। यदि स्टॉक लगातार 210 रुपये से ऊपर जाता है, तो यह 250 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ फिर से ऊपर जाना शुरू हो सकता है।
दूसरी ओर ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने बंधन बैंक को 170 रुपये के प्राइज टारगेट के साथ 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए बैंक की ग्रोथ और क्रेडिट कोस्ट के एस्टीमेट्स के लिए अपनी उम्मीदों को कम किया है और अर्निंग पर शेयर (ईपीएस) पहले के एस्टीमेट में को 10-14 फीसदी तक कम कर दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।