Bank Nifty ने 25 अगस्त के बाद पहली बार पार किया 55000 का स्तर, 54400 पर नजर आ रहा मजबूत सपोर्ट

Bank nifty trend : चॉइस ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि बैंक निफ्टी के दूसरे टेक्निकल इंडीकेटर्स भी अच्छे संकेत दे रहे हैं। वर्तमान में 49.68 के आसपास नजर आ रहा आरएसआई भी ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह बेहतर मोमेंटम का संकेत देता है। इसके अलावा, बैंक निफ्टी 20-डे और 200-डे ईएमए, दोनों से ऊपर कारोबार कर रहा है और अब अपने 50-डे ईएमए के करीब पहुंच रहा है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Bank nifty trend : Bank Nifty ने आज 25 अगस्त के बाद पहली बार 55000 का स्तर पार किया है। इसके लिए 54400 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि टेक्निकल इंडीकेटर भी बैंक निफ्टी के लिए तेजी के संकेत दे रहे हैं। बैंक निफ्टी 15 सितंबर को 55,000 के स्तर को पार कर लिया है। यह स्तर पिछली बार 25 अगस्त को देखने के मिला था। 12 शेयरों वाला यह इंडेक्स आज 15 सितंबर को 55,018 के दिन के हाई पर जाता दिखा तथा उसके बाद दोपहर 1:30 बजे के आसपास यह 54,960 (0.24% की बढ़) पर कारोबार कर रहा था।

आज की इसकी बढ़त में केनरा बैंक और फेडरल बैंक का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। इनमें करीब 0.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (0.74%) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (0.37%) का नंबर रहा।

क्या है मार्केट एक्सपर्ट्स की राय


इस बीच, मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,400 पर मजबूत सपोर्ट। इंडेक्स की यह तेजी 56,000 के स्तर तक भी जा सकती है। चॉइस ब्रोकिंग है कि 55,150 के पार पहुंचने पर इंडेक्स में और तेजी देखने को मिलेगी। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि अगर बैंक निफ्टी निर्णायक रूप से 55,150 को पार कर जाता है, तो इसके लिए 55,500 और 56,000 के स्तरों की ओर आगे बढ़ने का रास्ता खुल सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 54,400 पर तत्काल सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है और इंडेक्स 54,000 और 53,636 तक टूट सकता है।

चॉइस ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि बैंक निफ्टी के दूसरे टेक्निकल इंडीकेटर्स भी अच्छे संकेत दे रहे हैं। वर्तमान में 49.68 के आसपास नजर आ रहा आरएसआई भी ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह बेहतर मोमेंटम का संकेत देता है। इसके अलावा, बैंक निफ्टी 20-डे और 200-डे ईएमए, दोनों से ऊपर कारोबार कर रहा है और अब अपने 50-डे ईएमए के करीब पहुंच रहा है। 50-डे ईएमए के ऊपर की मजबूत क्लोजिंग तेजी के नजरिए को और मजबूत करेगी।

मौजूदा प्राइस स्ट्रक्चर को देखते हुए, ट्रेडरों को सतर्क लेकिन पॉजिटिव रुख अपनाने की सलाह होगी। चॉइस ब्रोकिंग की राय है बाजार में इस समय मजबूत रिस्क मैनेजमेंट जरूरी है। ऊपर की ओर 55,150 और नीचे की ओर 54,400 बैंक निफ्टी की आगे की दिशा तय करने के लिए अहम स्तर हैं।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए 54,500 पर पहला सपोर्ट और फिर 54,250 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, इसके लिए 55,000 पर पहला रेजिस्टेंस और फिर 55,250 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस। अब इसे 55,000 और फिर 55,250 ज़ोन की ओर बढ़ने के लिए 54,500 ज़ोन से ऊपर बने रहना होगा। जबकि नीचे की ओर पहला सपोर्ट 54,500 और फिर 54,250 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

 

Samvardhana Motherson share price : CLSA की रिपोर्ट के बाद संवर्धन मदरसन में जोरदार तेजी, जानिए क्या कहती है ये रिपोर्ट

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।