अनुज सिंघल से जानें कैसा है आज का मार्केट सेटअप, निफ्टी, बैंक निफ्टी में कैसे करें कमाई

बैंक निफ्टी में 38,650 के लेवल पर पहला बड़ा बेस बन रहा है। इसके नीचे जाने पर 38,000 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है जहां इसे सहारा मिलता हुआ दिखेगा

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में “गिरावट में खरीदें” और “रैली में बेचें” ये दो रणनीतियां बनती हैं और इस समय दोनों काम कर रही हैं

आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY करीब 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं US FUTURES और एशिया पर भी दबाव नजर आ रहा है। जबकि उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट के बाद भी शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी कोहराम मचा हुआ है।

CNBC-Awaaz के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज कल भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों के हिसाब से ज्यादा रिएक्ट कर रहे हैं। इसलिए पहले शेयर बाजारों के ग्लोबल सेटअप पर नजर डालें तो US बॉन्ड यील्ड में फिर उछाल आया है। हालांकि US में कब हालात सुधरेंगे मार्केट को खबर नहीं है। इतना ही नहीं बाजार को ये भी नहीं पता है कि US में दरें कहां तक बढ़ेंगी।

भारतीय बाजारों में आज के मार्केट सेटअप पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इस समय निफ्टी जिस तरह से कारोबार कर रहा है। उसके हिसाब में इस इंडेक्स में “गिरावट में खरीदें” और “रैली में बेचें” ये दो रणनीतियां बनती हैं। यहां तक कि ये दोनों रणनीति काम भी कर रही हैं। निफ्टी के ऑप्शन डेटा पर नजर डालें तो इसके मुताबिक निफ्टी के लिए 16,960 के लेवल पर पहला बड़ा बेस नजर आ रहा है।


Buzzing Stocks:आज फोकस में रहने वाले टाटा मोटर्स, टीसीएस, पावर ग्रिड और अन्य स्टॉक्स

निफ्टी के लिए अब 16,818 का लेवल सबसे अहम स्तर होगा। इंडेक्स को ऊपर जाने के लिए इस लेवल को बचाना होगा। निफ्टी अगर अपने इस 16,818 के अहम लेवल से नीचे फिसला तो इसमें और कमजोरी आ सकती है। ये और नीचे लुढ़क सकता है। वहीं निफ्टी के ऊपर जाने पर इसमें 17,400-17,500 अब बड़ा रजिस्टेंस बनता हुआ दिखा है। इन लेवल्स पर निफ्टी अटकता हुआ दिख सकता है।

अनुज सिंघल ने निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए कहा कि बैंक निफ्टी में ट्रेडर्स को आज बाजार खुलने के बाद थोड़ा इंतजार करना चाहिए। बाजार के सेटल होने के बाद ट्रेड के अच्छे मौके मिलते हैं और उस हिसाब से ट्रेडर्स को अपनी रणनीति बनानी चाहिए। बैंक निफ्टी में आज 38,650 के लेवल पर अब पहला बड़ा बेस बन रहा है। हालांकि यदि ये यहां से नीचे सरकता है। तो इसके नीचे 38,000 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है जहां इसे सहारा मिलता हुआ दिखेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Oct 10, 2022 8:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।