Credit Cards

Buzzing Stocks:आज फोकस में रहने वाले टाटा मोटर्स, टीसीएस, पावर ग्रिड और अन्य स्टॉक्स

Navkar Corporation ने ट्रेलरों और ड्वार्फ कंटेनरों सहित चल संपत्तियों को अडानी लॉजिस्टिक्स को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। सौदे की लागत 173.97 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    Tata Consultancy Services

    सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने से पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज फोकस में रहेगी।

    Tata Motors


    JLR ने Q2FY23 के लिए बिक्री में 11.8% की वृद्धि की रिपोर्ट की लेकिन 1HFY23 में वॉल्यूम 23% गिर गया। जगुआर लैंड रोवर ने वित्त वर्ष 23 की सितंबर को समाप्त तिमाही में 88,121 गाड़ियां बेची, जो पिछली तिमाही की तुलना में 11.8% अधिक रही। लेकिन एक साल पहले की अवधि की तुलना में 4.9% की गिरावट रही। पहली तिमाही की तुलना में चीन (38% ज्यादा), उत्तरी अमेरिका (27% ज्यादा) और ओवरसीज (14% ज्यादा) में रिटेल बिक्री अधिक रही, लेकिन यूके (7% कम) और यूरोप (10% कम) बिक्री हुई।

    Star Health and Allied Insurance Company

    सितंबर वित्त वर्ष 23 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 5,655.1 करोड़ रुपये का (प्रोविजनल) सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में 12% अधिक रहा। जिसमें हेल्थ-रिटेल सेगमेंट 21% सालाना वृद्धि के साथ 4,306.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

    Navkar Corporation

    कंपनी ने ट्रेलरों और ड्वार्फ कंटेनरों सहित चल संपत्तियों को अडानी लॉजिस्टिक्स को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। लेनदेन की लागत 173.97 करोड़ रुपये है।

    Tracxn Tech IPO: 10 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, रतन टाटा-फ्लिपकार्ट के फाउंडरों ने किया है निवेश

    IDBI Bank

    भारत सरकार ने केपीएमजी इंडिया को आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री के लेनदेन के प्रबंधन के लिए लेनदेन और कानूनी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। सरकार और एलआईसी दोनों आईडीबीआई बैंक में अपनी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती हैं।

    Sundaram Clayton

    कंपनी ने सहयोगी कंपनी टीवीएस ट्रेनिंग एंड सर्विसेज में 8.56 लाख शेयर बेचे हैं। इससे सहयोगी कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 30.53 प्रतिशत से घटकर 21.07 प्रतिशत हो गई। ये शेयर 1.24 करोड़ रुपये में बिके।

    Power Grid Corporation of India

    पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश में ट्रांसमिशन सिस्टम को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।