बैंक निफ्टी अगली दो तिमाहियों में पार कर सकता है 45000 का स्तर: अपूर्व सेठ

टायर स्टॉक्स पर अपनी राय देते हुए अपूर्वा सेठ ने कहा कि इस सेक्टर के सबसे जरूरी कच्चे माल रबर की कीमतों में गिरावट आई है। जिससे टायर कंपनियों की लागत नियत्रंण में दिख रही है। टायर सेक्टर की मांग में भी बढ़त देखने को मिली है और इसमें आगे तेजी कायम रहने की भी उम्मीद है

अपडेटेड Nov 08, 2022 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। ये निफ्टी एफएमसीजी के लिए अच्छा संकेत है

एसेट क्वालिटी में हो रहे सुधार, घटती प्रोविजनिंग और बैंकिंग सेक्टर की बेहतर पूंजी पर्याप्तता (capital adequacy) इस सेक्टर के मुनाफे में सुधार लाएगी। जिसके चलते अगली दो तिमाहियों में निफ्टी बैंक 45000 के ऊपर जाता दिख सकता है। Samco Securities के अपूर्व सेठ ने ये बातें मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कही हैं।

अपूर्व सेठ आईटी शेयरों पर हैं बुलिश

इस बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले 2 महीने से आईटी शेयरों पर बुलिश हैं। इस तरह के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि इस सेक्टर में एट्रिशन की मुश्किल अब अपने पीक पर पहुंच चुकी है। यहां से स्थितियां सामान्य होती नजर आएंगी। वर्तमान लेवल पर निवेश करने से टॉप आईटी कंपनियों में आगे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।


बैंक निफ्टी अगली दो तिमाहियों में पार कर सकता है 45000 का स्तर

बैंकिंग स्टॉक्स पर बात करते हुए अपूर्व सेठ ने कहा कि कुछ मामलों में सरकारी बैंकों ने प्राइवेट बैकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। कॉर्पोरेट लेडिंग के मामले में बरती गई सावधानी और प्राइवेट बैंकों की तुलना में कॉर्पोरेट स्लिपेज में आई गिरावट प्राइवेट बैंकों की तुलना में सरकारी बैंकों को बेहतर बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी बैंकों की साफ बैलेंसशीट और कर्ज की बढ़ती मांग को देखते हुए आगे पब्लिक सेक्टर बैंकों में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है।

निफ्टी में जल्द ही  फिर ऑल टाइम हाई मुमकिन

इस बातचीत में अपूर्व सेठ ने आगे कहा कि निफ्टी के लिए जल्द ही एक बार फिर से अपना ऑल टाइम हाई हासिल करना मुश्किल नजर नहीं आ रहा है। ब्रॉडर टाइम फ्रेम पर निफ्टी में हमें अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला है। निफ्टी के वर्तमान ट्रेंड से वित्त वर्ष 2023 के अंत तक इसमें जोरदार तेजी आने के संकेत नजर आ रहे हैं।

एफएमसीजी इंडेक्स में कुछ और समय तक कंसोलिडेशन संभव

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए अपू्र्व सेठ ने कहा कि एफएमसीजी शेयरों को डिफेंसिव बेट माना जाता है। सेंसेक्स-निफ्टी अपने शिखर के करीब हैं। ऐसे में एफएमसीजी इंडेक्स में कुछ और समय तक कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन निफ्टी एफएमसीजी के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

Infosys एक बार फिर कॉग्निजेंट को पछाड़ कर हासिल कर सकती है अपना खोया ताज

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से मिलेगी राहत

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि क्रूड ऑयल हेल्थकेयर और स्किन केयर प्रोडक्ट का मुख्य कच्चा माल है। आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। ये निफ्टी एफएमसीजी के लिए अच्छा संकेत है।

टायर स्टॉक्स में भी तेजी रहेगी कायम

हाल के महीनों में अच्छा रिटर्न देने वाले टायर स्टॉक्स पर अपनी राय देते हुए अपूर्वा सेठ ने कहा कि इस सेक्टर के सबसे जरूरी कच्चे माल रबर की कीमतों में गिरावट आई है। जिससे टायर कंपनियों की लागत नियत्रंण में दिख रही है। टायर सेक्टर की मांग में भी बढ़त देखने को मिली है और इसमें आगे तेजी कायम रहने की भी उम्मीद है। इसी तरह इंटरनेशनल क्रूड प्राइस में भी काफी कमी आई है। इससे टायर स्टॉक्स को लेकर सेटीमेंट में सुधार आया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।