Bank shares : लिक्विडिटी कवरेज रेशियो में राहत से बैंकों में तेजी, जानिए इस पर क्या है ब्रोकरेज की राय

Bank stocks : HSBC का कहना है कि LCR फ्रेमवर्क के नियम सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव हैं। इससे बैंकों के बैलेंसशीट से 2.2 लाख करोड़ रुपए की लिक्विडिटी रिलीज होगी। इससे इससे लोन/डिपॉडिज ग्रोथ और NIM को सपोर्ट मिलना संभव है

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
Market news: मॉर्गन स्टेनली की राय है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव। बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी

Bank share : बाजार में आज तेजी का सिक्सर लगा है। बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। इंट्रा डे में निफ्टी 24200 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी ने नया शिखर छुआ है और 55800 के ऊपर टिका हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। दोनों इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी ऊपर हैं। LIQUIDITY लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (COVERAGE RATIO) में राहत से बैंकों में तेजी है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। उधर इंपोर्ट टैरिफ लगने से मेटल शेयर चमके हैं। रियल्टी और FMCG में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन चुनिंदा IT शेयरों पर दबाव हैं।

लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं बैंक शेयरों की RBI के LCR फ्रेमवर्क के नियमों में ढील देने से बैंक शेयरों में अच्छी तेजी है है। LCR नियमों पर ब्रोकर्स की क्या राय है, आइए इस पर डालते हैं एक नजर।

बैंकों पर HSBC की राय


HSBC का कहना है कि LCR फ्रेमवर्क के नियम सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव हैं। इससे बैंकों के बैलेंसशीट से 2.2 लाख करोड़ रुपए की लिक्विडिटी रिलीज होगी। इससे इससे लोन/डिपॉडिज ग्रोथ और NIM को सपोर्ट मिलना संभव है।

बैंकों पर मॉर्गन स्टेनली की राय

मॉर्गन स्टेनली की राय है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव। बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बैंकों पर जेफरीज की राय

जेफरीज की राय है कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की है। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हैं। इससे सरकारी के साथ पुराने और बड़े प्राइवेट बैंकों को ज्यादा फायदा होगा। 01 अप्रैल 2026 से सिस्टम में लिक्विडिटी 6ppt बढ़ सकती है।

IndusInd Bank shares : दूसरे ऑडिट की खबर के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट

बैंकों पर नुवामा की राय

नुवामा की राय है कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर जो फाइनल गाइडलाइंस जारी की है उसमें रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हैं। फाइनल गाइडलाइंस सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव है। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 22, 2025 11:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।