CRR ऐलान से इन शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी, निफ्टी बैंक 600 अंक उछला, इन पर रखें नजर

Banking Stocks in Focus after CRR Cut: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने शुक्रवार 6 दिसंबर को कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 0.50% की कटौती का ऐलान किया। RBI को उम्मीद है कि इस फैसले से बाजार में नकदी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियां तेज होगी। वहीं मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम्स में एक से सवा लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त आने की उम्मीद है, जिसके चलते कई बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
Banking Stocks: CRR में कटौती के ऐलान के बाद निफ्टी बैंक दिन के निचले स्तर से 600 अंक उछल गया

Banking Stocks in Focus after CRR Cut: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने शुक्रवार 6 दिसंबर को कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 0.50% की कटौती का ऐलान किया। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि CRR की दर को दो किस्तों में 4.5% से घटकार 4% करने का फैसला किया है। RBI को उम्मीद है कि इस फैसले से बाजार में नकदी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियां तेज होगी। वहीं मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इस कदम से भारतीय बैंकिंग सिस्टम्स में एक से सवा लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त आने की उम्मीद है, जिसके चलते आने वाले दिनों में कई बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।

बता दें कि कैश रिजर्व रेशियो (CRR), बैंकों की कुल जमा राशि का वह न्यूनतम प्रतिशत है जिसे उन्हें RBI के पास जमा रखना पड़ता है। ऐसे में अब CRR में कटौती के बाद बैंकों के पास ज्यादा पैसा आएगा, जिसे वे कर्ज के रूप में बांट सकते हैं। इससे उनकी ब्याज से होने वाली कमाई बेहतर होगी और उनके मुनाफे में भी सुधार होगा।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने MPC बैठक के नतीजों से पहले जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि, अगर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को CRR में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी करीब आधे प्रतिशत की कटौती का ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर यह ऐलान हुआ तो PNB, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे PSU बैंकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। वहीं, प्राइवेट बैंकों में HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक के लिए भी यह फायदेमंद साबित हो सकता है।


वहीं Stoxbox के अभिषेक पांड्या ने कुछ दिन पहले मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में कहा था कि अगर CRR में कटौती होती है तो इस समय HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI जैसे स्टॉक्स मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छे विकल्प दिख रहे हैं। वहीं Reliance Securities के विकास जैन ने कहा कि निवेशकों को इस समय SBI, यूनियन बैंक, केनरा बैंक और RBL बैंक पर ध्यान देना चाहिए और ये सभी मौजूदा स्तर पर काफी अच्छे दिख रहे हैं।

इनके अलावा रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर पर फोकस करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैंकों में HDFC बैंक, फेडरल बैंक और ICICI बैंक अच्छे विकल्प हैं। वहीं PSU बैंकों में SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा पर ध्यान देना चाहिए।

Nifty Bank 600 अंक उछला

कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में कटौती के ऐलान के बाद निफ्टी बैंक में जोरदार उछाल आई। सुबह 10:30 बजे बैंक निफ्टी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 53,850 पर कारोबार कर रहा था। दिन के निचले स्तर से इसमें 600 से अधिक अंकों की उछाल आई। सबसे अधिक तेजी एक्सिस बैंक में दिखी। वहीं SBI और ICICI बैंक शेयर भी लगभग 1 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- RBI की मॉनेटरी पॉलिसी ने जगाई उम्मीद, Sensex और Nifty में जारी रह सकती है तेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 06, 2024 11:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।