Credit Cards

बैंकिंग शेयरों को लगे पंख, UCO Bank के स्टॉक में सबसे ज्यादा 3.41 फीसदी उछाल

बीते एक साल में बैंक निफ्टी का प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी के मुकाबले बेहतर रहा है। इस दौरान यह 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, जबकि निफ्टी 50 सिर्फ 1.2 फीसदी चढ़ा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंसॉलिडेशन के फेज के बाद बैंकिंग शेयरों की चमक बढ़ रही है

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
देश के सबसे बैंक SBI के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई। यह 2.2 फीसदी चढ़कर 881.25 रुपये पर बंद हुआ।

बैंकिंग शेयरों में 10 अक्टूबर को पंख लग गए। सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 0.74 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसकी वजह बैंकिंग सेक्टर में हालिया रिफॉर्म्स को माना जा रहा है। कैबिनेट के अप्वाइंट्स कमेटी ने सरकारी बैंकों के लिए होल-टाइम डायरेक्टर्स के सेलेक्शन से जुड़ी संशोधित गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है।

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी उछाल

इस गाइडलाइंस के लागू होने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में तीन मैनेजिंग डायरेक्टर्स पब्लिक सेक्टर के होंगे, जबकि एक की नियुक्ति प्राइवेट सेक्टर से की जा सकेगी। Nifty PSU Bank Index इससे 1.6 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स के सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला। यह इंडेक्स बीते छह सत्रों में से 5 में हरे निशान में बंद हुआ है।


यूको बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

UCO Bank पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा। यह 3.41 फीसदी चढ़कर 31.80 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक महीने में यह स्टॉक 9.47 फीसदी चढ़ा है। दूसरे पायदान पर इंडियन ओवरसीज बैंक रहा। यह शेयर 2.84 फीसदी के उछाल के साथ 40.25 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक महीने में यह स्टॉक सिर्फ 1.69 फीसदी चढ़ा है।

एसबीआई और पीएनबी में भी मजबूती

देश के सबसे बैंक SBI के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई। यह 2.2 फीसदी चढ़कर 881.25 रुपये पर बंद हुआ। बीते 5 ट्रेडिंग सेशंस में से यह स्टॉक तीन में हरे निशान में बंद हुआ है। बीते एक महीने में यह स्टॉक 7.71 फीसदी चढ़ा है। पीएनबी का शेयर भी 2.29 फीसदी चढ़कर 116.92 रुपये पर बंद हुआ। यह स्टॉक बीते एक महीने में 10 फीसदी उछला है।

बीते एक साल में बैंक निफ्टी का प्रदर्शन बेहतर

बीते एक साल में बैंक निफ्टी का प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी के मुकाबले बेहतर रहा है। इस दौरान यह 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, जबकि निफ्टी 50 सिर्फ 1.2 फीसदी चढ़ा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंसॉलिडेशन के फेज के बाद बैंकिंग शेयरों की चमक बढ़ रही है। इस तेजी में सरकारी बैंकों के शेयरों की बड़ी भूमिका है। हालांकि, प्राइवेट बैंक के शेयरों में भी तेजी दिखी है।

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में भी तेजी

10 अक्टूबर को इंडसइंड बैंक का शेयर 1.90 फीसदी चढ़कर 763.35 रुपये पर बंद हुआ। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में 1.33 फीसदी की तेजी आई। एक्सिस बैंक का शेयर 1.11 फीसदी की मजबूती के साथ 1,180 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।