BD Industries IPO Listing: बीडी इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसका आईपीओ को ओवरऑल 1.81 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹108 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹108.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई खास लिस्टिंग गेन (BD Industries Listing Gain) नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों की और झटका तब लगा, जब शेयर ₹109 की ऊंचाई तक जाकर टूट गए। टूटकर यह ₹108.00 (BD Industries Share Price) पर आ गया। दिन के आखिरी में यह ₹108.20 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 0.19% मुनाफे में हैं।
BD Industries IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
बीडी इंडस्ट्रीज का ₹45.36 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 1.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 3.66 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.32 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 42 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
BD Industries (Pune) के बारे में
वर्ष 1984 में बनी बीडी इंडस्ट्रीज रोटेशनली मोल्डेड प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाती है। यह ऑफ-रोड गाड़ियों के लिए प्लास्टिक के फ्यूल टैंक, यूरिया टैंक, फेंडर्स, हाइड्रालिक टैंक, एयर डक्ट्स, मडगार्ड, केबिन रूफ इत्यादि बनाती है। इसके अलावा यह सेफ्टी, हेल्थकेयर और मरीन जैसी इंडस्ट्रीज के लिए भी प्रोडक्ट्स बनाती है। इसकी तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज- पुणे, देवास और होशियारपुर में हैं जबकि चौथा तेलंगाना के जहीराबाद में बन रहा है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹1.49 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹3.18 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹8.15 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 23% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹84.13 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी पर कर्ज तेजी से बढ़ा जोकि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹2.21 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹5.06 करोड़ से रॉकेट की स्पीड से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹22.19 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।