Bearish Market: बाजार का सेंटीमेंट काफी बिगड़ा, अनुज सिंघल से जानें क्या टूटेगा हाल का निचला स्तर?

Bearish Market: अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार का अबतक का पैटर्न काफी bearish है। एक बड़ी गिरावट के बाद 2 दिन की रैली हुई। 2 दिन की रैली ठीक 20 DEMA पर जाकर रुकी है। पिछले 2 दिन से वापस बाजार में मंदड़िए हावी हुए है जबकि 2 दिन की रैली में सिर्फ रिटेल ने माल खरीदा है

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक अबतक अक्टूबर का निचला स्तर है 100 DEMA होल्ड कर रहा है। पहला सपोर्ट 51,100-51,200 (100 DEMA)पर है

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि  बाजार का अबतक का पैटर्न काफी bearish है। एक बड़ी गिरावट के बाद 2 दिन की रैली हुई। 2 दिन की रैली ठीक 20 DEMA पर जाकर रुकी है। पिछले 2 दिन से वापस बाजार में मंदड़िए हावी हुए है जबकि 2 दिन की रैली में सिर्फ रिटेल ने माल खरीदा है। F&O में रिटेल ने भरकर लॉन्ग जोड़े, FIIs ने बिकवाली की है। अब 23,500 का 200 DMA भी करीब दिखता है। बाजार का सेंटिमेंट काफी बिगड़ चुका है। 24,500 जबतक पार नहीं हो, हर रैली में बिकवाली आएगी।

बाजार में क्या करें निवेशक?

अनुज सिंघल ने कहा कि SIP और DIP का फॉर्मूला भूलना नहीं है। अपनी SIP रोकने का ये सबसे खराब समय है। 3 कैटेगरी के शेयरों की लिस्ट तैयार करें। कैटेगरी 1, जिन कंपनियों के नतीजे बेहद शानदार आ रहे हैं, ऐसे शेयरों को हर गिरावट में खरीदें। कैटेगरी 2: रिलेटिव मजबूती वाले शेयरों पर फोकस करें, जो शेयर कमजोर बाजार में 52 Week Low High बना रहे हैं वो अगले लीडर होंगे। वहीं कैटेगरी 3: उन मजबूत कंपनियों पर फोकस करें जो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कई अच्छी कंपनियां cyclically खराब नतीजों के चलते गिरी हैं। अगर आपको लगता है कि ये कंपनियां बाउंस बैक कर सकती हैं तो उनको खरीदें। इस बाजार में कई अच्छी कंपनियां 30-40% गिर चुकी हैं।


बाजार में क्या करें ट्रेडर?

ट्रेडर्स को सलाह देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि ट्रेडर्स को स्क्रीन का सम्मान करना होगा। अगर पैसा बेचकर बन रहा है तो बेचें। बेचकर पैसा बनाने में कोई बुराई नहीं है। बेचने का भी तरीका है, जहां रैली फेल हो वहां बेचें। कभी ना कभी ट्रेंड वापस बदलेगा। जबतक ट्रेंड खराब है, रैली में बिकवाली पर पैसा बनाएं।

निफ्टी पर स्ट्रैटजी

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट जोन 24,050-24,100 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट जोन 23,800-23,850 (हाल का निचला स्तर) पर है। पहले रजिस्टेंस 24,250-24,300 (शुक्रवार का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,500-24,550 (पिछले हफ्ते का हाई, 20 DEMA पर है। बिकवाली के लिए रैली के फेल होने का इंतजार करें, SL- दिन का हाई है। तभी खरीदें जब स्क्रीन पर खरीदारी का सिग्नल मिले।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक अबतक अक्टूबर का निचला स्तर है 100 DEMA होल्ड कर रहा है। पहला सपोर्ट 51,100-51,200 (100 DEMA)पर है जबकि सबसे बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 (अक्टूबर के निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 51,800-52,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस: 52,300-52,500 पर है। FII की बिकवाली से HDFC बैंक, ICICI बैंक कमजोर है। ICICI बैंक ने नतीजों के दिन वाली पूरी रैली गंवा दी है। SBI के नतीजे भी सेंटिमेंट बढ़ाने में नाकाम रहे।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।