कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में तेजी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो पेटीएम, पीबी फिनटेक, जोमैटो, पूनावाला फिनकॉर्प और कैम्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि सीडीएसएल, केईआई इंडस्ट्रीज, बीएसई लिमिटेड, बैंक ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, चंबल फर्टिलाइजर्स, एसबीआई कार्ड, टेक महिंद्रा और केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने मैक्स हेल्थकेयर, एचडीएफसी लाइफ, इंडियामार्ट और चोला इनवेस्टमेंट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial Services की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Max Healthcare
JM Financial Services की सोनी पटनायक ने कहा कि Max Healthcare के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1020 के स्ट्राइक वाली कॉल 19.25 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 28/34 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः HDFC Life Future
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से HDFC Life के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 651 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 636 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 641 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः IndiaMart
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में IndiaMart पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2053 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1999 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2150 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Chola Investment
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Chola Investment के स्टॉक में 1501 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)