बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन चार स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, सोमवार को दिख सकता है एक्शन

JSW Steel के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1010 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। JSW Steel के शेयर में 1000/995 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1017 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 24, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Cochin Shipyard पर AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 1912 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मैक्स फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, भेल, सोलर इंडस्ट्रीज और एसबीआई लाइफ के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एंजेल वन, बीएसई, हिंदुस्तान कॉपर, एचएफसीएल और वरुण बेवरेजेज में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि सन फार्मा, कॉनकोर, एबी फैशन एंड रिटेल, एनएचपीसी, जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि जीएमआर एयरपोर्ट्स, कमिंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टॉरेंट फार्मा और सीमेंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने साएंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलआईसी और कोचिन शिपयार्ड के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Cyient

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Cyient के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1340 के स्ट्राइक वाली कॉल 21.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 35 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः JSW Steel Future


rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से JSW Steel के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1000/995 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1017 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1010 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

Ashok Leyland Q4 : अशोक लीलैंड का चौथी तिमाही का मुनाफा 38% बढ़कर 1246 करोड़ रुपये पर रहा, 1 पर 1 बोनस शेयर का भी ऐलान

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः LIC

Arihant Capital की कविता जैन ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में LIC पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 861 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 855 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 870 से 875 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Cochin Shipyard

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Cochin Shipyard के स्टॉक में 212 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।