Credit Cards

₹5,600 तक जा सकता है यह डिफेंस शेयर, सरकार से ₹136 करोड़ का मिला ऑर्डर, 4.25% उछला भाव

BEML share price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयर आज 11 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.25 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसे रक्षा मंत्रालय से 136 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) 8x8 के लिए दिया गया है

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
BEML share price: पिछले एक साल में BEML का शेयर करीब 82 फीसदी चढ़ चुका है

BEML share price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयर आज 11 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.25 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसे रक्षा मंत्रालय से 136 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) 8x8 के लिए दिया गया है, जो भारत के बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम (BFSS) प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा होगा। इस प्रोजेक्ट से भारत की रक्षा क्षमताएं और मजबूत होंगी और यह आत्मनिर्भर भारत की सरकार की लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

BEML के आधुनिक फैसिलिटीज सेंटर बने इन वाहनों को कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम, हाई-पावर एयर-कूल्ड इंजन, सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और बैकबोन ट्यूब चेसिस डिजाइन जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

HMV 8x8 वाहन -20°C से +55°C तक के तापमान और 5,000 मीटर तक की ऊंचाई पर भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका मॉड्यूलर आर्किटेक्चर इसे तमाम सुपर-स्ट्रक्चर्स के साथ बिना किसी खास बदलाव के सहजता से इंटीग्रेट करने की क्षमता देता है।


कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शंतनु रॉय ने इस मौके पर, "यह कॉन्ट्रैक्ट, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में इनोवेशन और आत्मनिर्भरता के प्रति BEML की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। HMV 8x8 वाहन हमारी इंजीनियरिंग क्षमता और सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक सॉल्यूशंस मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता का सबूत हैं।"

दोपहर 2 बजे के करीब, BEML के शेयर एनएसई पर 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 4,475 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 57 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर करीब 82 फीसदी चढ़ चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 18,650 करोड़ रुपये है।

निर्मल बैंग ने BEML को दिया ₹5,600 का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग की मानें तो, BEML के शेयरों में अभी और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज ने हालिया एक रिपोर्ट में BEML के शेयरों को 5,600 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी आने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- RBI के इस निर्देश से बैंकों के लिए बढ़ सकता है रिस्क, जानिए क्या है पूरा मामला

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।