Best Agrolife ने खरीदी सुदर्शन फार्म केमिकल्स की 100% हिस्सेदारी, ₹139 करोड़ में हुई डील

एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी, बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (Best Agrolife Ltd) ने शुक्रवार 29 मार्च को 139 करोड़ रुपये में सुदर्शन फार्म केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Sudarshan Farm Chemicals) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Best Agrolife के शेयरों का भाव पिछले एक साल में 55.05 फीसदी लुढ़का है

एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी, बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (Best Agrolife Ltd) ने शु्कर्वार 29 मार्च को 139 करोड़ रुपये में सुदर्शन फार्म केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Sudarshan Farm Chemicals) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से बेस्ट एग्रोलाइफ को ‘ऑफ-पेटेंट’ (जिनके पेटेंट की अवधि समाप्त हो चुकी है) मॉलीक्यूल्स के लिए किफायती लागत और खास मैन्यूफैक्चरिंग रूट विकसित करने में सुदर्शन फार्म की क्षमता का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

बेस्ट एग्रोलाइफ ने बयान में कहा, "इस अधिग्रहण में कैश के जरिए 100 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करना शामिल है। मूल्यांकन के आधार पर अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू 139 करोड़ रुपये है।" बयान में कहा गया है कि नेट वर्किंग कैपिटल और देनदारियों पर विचार करने के बाद बेस्ट एग्रोलाइफ (BAL) का कुल कैश आउटफ्लो 9.5 करोड़ रुपये होगा।

BAL को इस अधिग्रहण से रिसर्च एंड डेवलपमेंट और ब्रांड के क्षेत्र में अहम तालमेल हासिल होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा, "इस रणनीतिक कदम के साथ, BAL का लक्ष्य सुदर्शन फार्म केमिकल्स की मजबूत R&D क्षमताओं, इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टीज (IP) पोर्टफोलियो और बैकवर्ड-इंटीग्रेटेट टेक्निकल मैन्युफैक्चरिंग क्षणताओं का लाभ उठाना है।"


सुदर्शन फार्म केमिकल्स के पास करीब 40 साल की लंबी विरासत है। इसे केमिकल्स के इनोवोटिव प्रॉसेस अपनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी के 10 पेटेंट (अप्लायड) का आईपी पोर्टफोलियो है। बयान में कहा गया है कि इस अधिग्रहण से BAL को सुदर्शन फार्म केमिकल्स के IP पोर्टफोलियो और इसके रिसर्च एंड डेवलपमेंट तक पहुंच हासिल करने में मदद मिलेगी।

इस कदम के साथ, BAL को SFCL के लोकप्रिय ब्रांड्स "सुथैयॉन," "सुफोस," "सुक्लोर," और "सुमिडॉन" तक पहुंच मिली है। इन ब्रांडों के जुड़ने से मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में BAL की उपस्थिति बढ़ेगी।

कंपनी ने कहा कि सुदर्शन के 2,500 से अधिक डीलरों का व्यापक नेटवर्क है। BAL को इस अधिग्रहण से इनऑर्गेनिक ग्रोथ पैदा करने में मिलेगी। फिलहाल BAL के पास 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 2 उत्तर प्रदेश के गजरौला और ग्रेटर नोएडा और एक जम्मू-कश्मीर में स्थित हैं।

बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर गुरुवार 27 मार्च को बीएसई पर 3.43% फीसदी गिरकर 458.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 21.42 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 55.05 फीसदी लुढ़का है।

यह भी पढ़ें- Stock Picks: इन 3 शेयरों पर दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस भी हैं बुलिश, दांव लगाने की दी सलाह

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 29, 2024 2:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।