Bharat Dynamics Share Price: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर में पिछले एक महीने के दौरान 27% से अधिक उछाल देखने को मिला है। इसके शेयर शुक्रवार को 3.45% की तेजी के साथ 1,290.00 पर बंद हुए। यह स्टॉक बीते 5 कारोबारी दिन में 14.87% चढ़ा है। आइए जानते हैं कि भारत डायनेमिक्स के शेयरों में तेजी की वजह क्या है। इस तेजी के बाद निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए या फिर अभी होल्ड करना चाहिए।
डिफेंस सेक्टर में हलचल का फायदा
इस हफ्ते डिफेंस सेक्टर के शेयर काफी सुर्खियों में रहे, क्योंकि नए ऑर्डर्स की उम्मीदें बनी हुई हैं। गुरुवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) ने ₹54,000 करोड़ से अधिक के 8 डिफेंस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।
इनमें 1,350 HP इंजन फॉर T-90 टैंक, वरुणास्त्र टॉरपीडो, एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल हैं। इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एस्ट्रा माइक्रोवेव और डेटा पैटर्न्स जैसी कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है। वरुणास्त्र टॉरपीडो की मैन्युफैक्चरर भारत डायनेमिक्स ही है।
शेयर बाजार के हालिया करेक्शन से भारत डायनेमिक्स के शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। यह अपने 2024 के पीक से आधा हो गया था। फिर शेयर ने ₹900 के स्तर से जबरदस्त रिकवरी की। पिछले एक महीने में यह 27.77% चढ़कर ₹1,300 के करीब पहुंच चुका है। हालांकि, यह अब भी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 27% नीचे ट्रेड कर रहा है।
अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?
ब्रोकरेज फर्मआनंद राठी के जिगर पटेल का कहना है, 'भारत डायनेमिक्स को ₹1,340 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जो इसका पिछला टॉप भी है। अगर यह इस स्तर को पार नहीं कर पाता, तो तेजी थम सकती है। इस समय मुनाफा बुक करना समझदारी होगी। अगर यह ₹1,340 से ऊपर बंद होता है, तो नई तेजी के संकेत मिल सकते हैं। जब तक ऐसा नहीं होता, रिस्क को मैनेज करने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।'
क्या कहते हैं तकनीकी संकेत
तकनीकी चार्ट के मुताबिक, भारत डायनेमिक्स का Relative Strength Index (RSI) 69 पर पहुंच चुका है। यह इसे ओवरबॉट जोन के करीब लाता है। अगर RSI 70 के पार जाता है, तो यह संकेत देगा कि स्टॉक अधिक खरीदा जा चुका है और मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। हालिया तेजी ने स्टॉक को ₹1,246 के 200-Day Moving Average (DMA) से ऊपर पहुंचा दिया है। यह अमूमन सकारात्मक संकेत माना जाता है।