Get App

Bharat Dynamics Share: 5 दिन में 15% की उड़ान, अब प्रॉफिट बुकिंग करें या होल्ड?

भारत डायनेमिक्स के शेयर में 5 दिनों के दौरान करीब 15% और एक महीने में 27% की तेजी आई है। रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा ₹54,000 करोड़ के डिफेंस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने से इसमें उछाल आया। हालांकि, यह अभी भी अपने ऑल-टाइम हाई से लगभग 27% नीचे है। टेक्निकल चार्ट के अनुसार, स्टॉक ओवरबॉट जोन के करीब है। आइए जानते हैं कि निवेशकों को मुनाफा बुक करना चाहिए या ₹1,340 के ब्रेकआउट का इंतजार करना चाहिए?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 4:17 PM
Bharat Dynamics Share: 5 दिन में 15% की उड़ान, अब प्रॉफिट बुकिंग करें या होल्ड?
भारत डायनेमिक्स का Relative Strength Index (RSI) 69 पर पहुंच चुका है।

Bharat Dynamics Share Price: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर में पिछले एक महीने के दौरान 27% से अधिक उछाल देखने को मिला है। इसके शेयर शुक्रवार को 3.45% की तेजी के साथ 1,290.00 पर बंद हुए। यह स्टॉक बीते 5 कारोबारी दिन में 14.87% चढ़ा है। आइए जानते हैं कि भारत डायनेमिक्स के शेयरों में तेजी की वजह क्या है। इस तेजी के बाद निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए या फिर अभी होल्ड करना चाहिए।

डिफेंस सेक्टर में हलचल का फायदा

इस हफ्ते डिफेंस सेक्टर के शेयर काफी सुर्खियों में रहे, क्योंकि नए ऑर्डर्स की उम्मीदें बनी हुई हैं। गुरुवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) ने ₹54,000 करोड़ से अधिक के 8 डिफेंस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।

इनमें 1,350 HP इंजन फॉर T-90 टैंक, वरुणास्त्र टॉरपीडो, एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल हैं। इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एस्ट्रा माइक्रोवेव और डेटा पैटर्न्स जैसी कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है। वरुणास्त्र टॉरपीडो की मैन्युफैक्चरर भारत डायनेमिक्स ही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें