Stocks To Buy: दोबारा ऑलटाइम हाई छू सकता है यह PSU स्टॉक, जेपी मॉर्गन ने दी 'Buy' की सलाह

BEL Stock Price: जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टारगेट प्राइस 343 रुपये तय है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक अपने हालिया उच्चतम स्तर ₹340 को फिर से छू सकता है, जहां से इसमें गिरावट आई थी

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
BEL Stock Price: जेपी मॉर्गन ने इस सरकारी नवरत्न कंपनी के शेयरों पर "ओवरवेट" की रेटिंग को बरकरार रखा है

PSU Stocks To Buy: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर एक बार फिर से अपने रिकॉर्ड हाई तक पहुंच सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस सरकारी नवरत्न कंपनी के शेयरों पर अपनी ओवरवेट" की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और डिफेंस कैपेक्स में बढ़ोतरी के चलते ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी करार दिया है।

जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टारगेट प्राइस 343 रुपये तय है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक अपने हालिया उच्चतम स्तर ₹340 को फिर से छू सकता है, जहां से इसमें गिरावट आई थी।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि करीब 20% की करेक्शन के बाद अब यह PSU स्टॉक एंट्री के लिए बेहतरीन मौका मुहैया करा रहा है। ब्रोकरेज ने भारत के डिफेंस सेक्टर में बढ़ते सरकारी निवेश को देखते हुए BEL को सबसे विविध और स्थिर स्टॉक बताया गया है।


मजबूत ग्रोथ अनुमान

जेपी मॉर्गन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-2027 के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्नू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा (PAT) क्रमशः 15%, 17% और 16% की CAGR दर से बढ़ सकता है। इसके अलावा, 25% से अधिक का एवरेज RoE इसे निवेश का एक आकर्षक मौका बनाता है।

फिलहाल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर फाइनेंशियल ईयर 2026 और 2027 के प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल (P/E) पर क्रमश: 36 गुना और 31 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जो एक साल पहले के 52 गुना के के पीक वैल्यूएशन से कम है।

नए ऑर्डर

इस बीच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार 6 मार्च को 577 करोड़ का एक नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में कुल ऑर्डर बुक 13,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। हालांकि, यह अब भी कंपनी की ₹25,000 करोड़ के लक्ष्य से काफी कम हैं। जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि कंपनी 31 मार्च तक 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर जीत सकती है, जो स्टॉक के लिए शॉर्ट-टर्म में एक ट्रिगर का काम कर सकता है।

NSE पर सुबह 10.41 बजे के करीब, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 278.51 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में 10% की और गिरावट संभव, लेकिन यह एक मौका भी हो सकता है: रीता ताहिलरमानी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।