Bharti Airtel Results: भारती एयरटेल ने किया कमाल, सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 74% बढ़कर 6792 करोड़ रुपये रहा

Bharti Airtel का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25.7 फीसदी बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें भारत में मोबाइल सेवाओं के बढ़ते इस्तेमाल, फाइबर ब्रॉडबैंज के ग्राहकों में जबर्दस्त इजाफा और अफ्रीकी बिजनेस के विस्तार का हाथ है

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल के ग्राहकों का एवरेज मंथली डेटा यूजेज प्रति ग्राहक 28.3 जीबी पहुंच गया।

भारती एयरटेल का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में शानदार रहा। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 73.6 फीसदी बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये रहा। इसमें ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ने और ब्रॉडबैंड बिजनेस के कस्टमर्स में रिकॉर्ड इजाफा का बड़ा हाथ है। कंपनी का प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (एआरपीयू) 233 रुपये से बढ़करर 256 रुपये हो गया। भारती एयरटेल इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।

स्मार्टफोन के 51 लाख नए ग्राहक बनाए

Bharti Airtel का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25.7 फीसदी बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें भारत में मोबाइल सेवाओं के बढ़ते इस्तेमाल, फाइबर ब्रॉडबैंज के ग्राहकों में जबर्दस्त इजाफा और अफ्रीकी बिजनेस के विस्तार का हाथ है। इंडिया में कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 22.6 फीसदी बढ़कर 38,690 करोड़ रुपये पहुंच गया। सितंबर तिमाही में कंपनी ने स्मार्टफोन के 51 लाख नए ग्राहक बनाए। कंपनी के मोबाइल कस्टमर बेस में स्मार्टफोन यूजर्स की हिस्सेदारी 78 फीसदी हो गई है।


एवरेज मंथली डेटा यूजेज प्रति ग्राहक 28.3 जीबी पहुंचा

भारती एयरटेल के ग्राहकों का एवरेज मंथली डेटा यूजेज प्रति ग्राहक 28.3 जीबी पहुंच गया। कंपनी ने भारत में 9,51,000 नए कस्टमर्स बनाए। इस सेगमेंट से कंपनी के रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर 30.2 फीसदी इजाफा हुआ। कंसॉलिडेटेड एबिड्टा 35.9 फीसदी बढ़कर 29,919 करोड़ रुपये पहुंच गया। मार्जिन 57.4 फीसदी रहा। इंडिया में बिजनेस से कंपनी का एबिड्टा 60 फीसदी मार्जिन के साथ 23,204 करोड़ रुपये रहा।

अफ्रीकी बिजनेस का भी शानदार प्रदर्शन

कंपनी के एमडी और वाइस-चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा, "कंपनी ने एक बार फिर से शानदार तिमाही प्रदर्शन किया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5.4 फीसदी बढ़करर 52,145 करोड़ रुपये पहुंच गया। पैसिव इंफ्रॉस्ट्रक्चर सर्विसेज सहित इंडियन बिजनेस का रेवेन्यू 2.9 फीसदी बढ़ा। अफ्रीकी बिजनेस का प्रदर्शन एक बार फिर शानदार रहा। कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 7.1 फीसदी रही।"

सितंबर तिमाही में 2,479 टावर लगाए गए

भारती एयरटेल ने सितंबर तिमाही में 2,479 टावर लगाए। 20,841 मोबाइल ब्रॉडबैंड बेस स्टेशंस लगाए। पिछले 12 महीनों में उसने 44,104 किलोमीटर फाइबर लाइन तैयार किए। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 4.3 फीसदी रही। 1.54 करोड़ कस्टमर बेस के साथ डिजिटल टीवी रेवेन्यू 753 करोड़ रुपये रही।

यह भी पढ़ें: Ambuja Cements Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 268% बढ़ा, रेवेन्यू 25% ज्यादा; शेयर 2% उछला

2025 में शेयरों ने दिया 30 फीसदी रिटर्न

3 नवंबर को भारती एयरटेल का शेयर 1.10 फीसदी चढ़कर 2,077 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों ने 2025 में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह इसी अवधि में सेंसेक्स और निफ्टी के रिटर्न से काफी ज्यादा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।