Credit Cards

Bharti Airtel का शेयर भर सकता है 15% की उड़ान, ICICI Securities ने 'Buy' में अपग्रेड की रेटिंग

Bharti Airtel Share Price: ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि भारती एयरटेल की वैल्यूएशन चीन को छोड़कर बाकी एशिया-प्रशांत में अपने कॉम्पिटीटर्स की तुलना में ज्यादा है, लेकिन फिर भी यह आकर्षक स्टॉक है। बीएसई के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर 63 प्रतिशत मजबूत हुआ है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल ने 29 नवंबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत की तेजी देखी और 1648.70 रुपये के हाई तक गया।

Bharti Airtel Stock Price: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 29 नवंबर को इंट्राडे में लगभग 6 प्रतिशत तक की तेजी आई और यह निफ्टी 50 पर टॉप गेनर बन गया। शेयर में खरीद बढ़ने की प्रमुख वजह रही ICICI सिक्योरिटीज की ओर से मिला अपग्रेड। ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल के लिए रेटिंग को 'ऐड' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। साथ ही वैल्यूएशन को सपोर्ट करने वाले मजबूत फंडामेंटल्स का हवाला देते हुए 1,875 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 29 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत की तेजी की गुंजाइश दर्शाता है।

Bharti Airtel ने 29 नवंबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत की तेजी देखी और 1648.70 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार बंद होने पर शेयर 4.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 1629 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर 63 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर ने इस साल मार्च से सितंबर तक लगातार पॉजिटिव मंथली रिटर्न दिया। अक्टूबर में इसमें 6 प्रतिशत की गिरावट आई।

ICICI सिक्योरिटीज के तर्क


ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, 5 प्रमुख पैरामीटर- EBITDA ग्रोथ, ग्रॉस ब्लॉक इंक्रीज, शुद्ध ऋण, एंप्लॉयड कैपिटल पर रिटर्न (ROCE), और बाजार हिस्सेदारी के ट्रेंड, टेलिकॉम कंपनियों और विशेष रूप से भारती एयरटेल के लिए वैल्यूएशंस को समझाने में मदद करते हैं। ब्रोकरेज ने कहा, "FY25-28E के दौरान भारती एयरटेल के लिए हमारे अनुमानों से पता चलता है कि इन 5 पैरामीटर्स में से हर एक में और सुधार हो सकता है, जिससे स्टॉक को बेस केस में वैल्यूएशंस बनाए रखने में मदद मिल सकती है या आगे यह रीरेटिंग के लिए सक्षम बन सकता है।"

Easy Trip Planners के शेयर ने किया एक्स-बोनस ट्रेड, कीमत 16% तक उछली

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि भारती एयरटेल की वैल्यूएशन चीन को छोड़कर बाकी एशिया-प्रशांत (APAC) में अपने कॉम्पिटीटर्स की तुलना में ज्यादा है, लेकिन फिर भी यह आकर्षक स्टॉक है। वित्त वर्ष 26E के लिए भारती की फ्री कैश फ्लो (FCF) यील्ड 6.7 प्रतिशत पर मजबूत है, जबकि APAC (चीन को छोड़कर) में इसके कॉम्पिटीटर्स 6 प्रतिशत FCF यील्ड पर ट्रेड कर रहे हैं।" ब्रोकरेज का मानना ​​है कि भारती एयरटेल की FCF ग्रोथ अगले कुछ वर्षों के लिए सस्टेनेबल है और यह इसकी वैल्यूएशन को वाजिब बनाता है।

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 168 प्रतिशत बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 1,341 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 37,044 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।