Bharti Hexacom Stock Price: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के शेयर में 13 सितंबर को शुरुआती कारोबार में बंपर खरीद हुई और कीमत 13 प्रतिशत तक उछली। इसके साथ ही 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। लेकिन बाद में यह तेजी 5 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारती हेक्साकॉम के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 1260 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 12 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है।
भारती हेक्साकॉम का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1341.60 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 13 प्रतिशत तक उछला और 1454 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 1359.55 रुपये पर सेटल हुआ।
रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों को बढ़ाया
ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों को 5-12% बढ़ा दिया है। जेफरीज को लगता है कि भारती हेक्साकॉम का वैल्यूएशन प्रीमियम बरकरार रहेगा, क्योंकि उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान भारती हेक्साकॉम का EBITDA 25% और फ्री कैश फ्लो 66% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।
जेफरीज ने इस साल जून महीने में भारती हेक्साकॉम शेयर के लिए रेटिंग को डाउनग्रेड कर 'होल्ड' कर दिया था। ब्रोकरेज ने कहा था कि कंपनी की वैल्यूएशन काफी ज्यादा है। अगस्त महीने में शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म सिटी ने कवरेज शुरू किया था और 'बाय' रेटिंग के साथ 1405 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा था।
अप्रैल में लिस्ट हुई थी कंपनी
टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज कंपनी Bharti Hexacom की शेयर बाजार में लिस्टिंग इस साल अप्रैल में हुई थी। कंपनी का आईपीओ करीब 30 गुना भरा था। मार्केट कैप 68000 करोड़ रुपये के करीब है। जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर लिस्टिंग डे 12 अप्रैल को शेयर 813.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 67 प्रतिशत चढ़ चुकी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।