SGX Nifty से भारतीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty करीब 60 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18435.50 के स्तर पर दिख रहा है। इससे संकेत मिल रहा कि आज भारत में ब्रॉडर मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। कल के कारोबार की बात करें तो Sensex 171 अंक गिरकर 61624 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 21 अंक गिरकर 18329 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था जो ऊपरी स्तरों पर कंसोलीडेशन का संकेत है। आज के लिए कैसा है मार्केट सेटअप और कहां होगी कमाई आइए इस पर जानते हैं सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल की राय।
अनुज सिंघल ने आज के मार्केट सेटअप पर बात करते हुए कहा कि लग रहा है कि FIIs HDFC और HDFC बैंक में पैसा लगा रहे हैं। HDFC और HDFC बैंक को छोड़कर बाकी बाजार थोड़ा कमजोर है। आज के बड़े संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों की तेजी पर ब्रेक लगा है। क्रूड की नरमी का असर SGX निफ्टी पर देखने को मिल रहा है।
अनुज सिंघल ने कहा कि US बॉन्ड यील्ड नीचे आया है। डॉलर इंडेक्स फ्लैट दिख रहा है। कच्चा तेल 97 डॉलर प्रति बैरल से फिसलकर 93 डॉलर पर आ गया है। क्रूड 90 डॉलर के नीचे आया तो बड़ी तेजी संभव है। वहीं, अगर क्रूड 100 डॉलर के ऊपर निकला तो बड़ी गिरावट संभव है। बड़ी गिरावट के बाद आज रुपये की चाल पर नजर होगी।
निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी नवंबर फ्यूचर्स का प्रीयिमम 74.3 से घटकर 50 प्वाइंट पर आ गया है। निफ्टी पुट कॉल रेश्यो 1.21 से घटकर 1.03 पर दिख रहा है। छोटी अवधि में बैंक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बेहतर है। निफ्टी को HDFC के साथ IT शेयरों का भी सहारा है। कल निफ्टी पहले सपोर्ट जोन के नीचे नहीं फिसला। निफ्टी पर 18225-18300 अब पहला सपोर्ट है। निफ्टी के लिए 18050-18100 पर बड़ा सपोर्ट है। कल का शिखर 18400 निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस है। ऑप्शंस के आंकड़ों के हिसाब से 18500 पर बड़ा रेजिस्टेंस है।
Fin Nifty की आज वीकली एक्सपायरी है। HDFC twins की भूमिका बेहद अहम हो गई है। ICICI बैंक से HDFC बैंक में रोटेशन दिखा है। कल का शिखर 42231 बैंक निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस है। शुक्रवार का शिखर 42345 बड़ा रेजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी 42345 के पार निकला तो बड़ी तेजी संभव। बैंक निफ्टी का बेस 41800 पर आ गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।