Credit Cards

Stock market: निफ्टी- बैंक निफ्टी में आज कैसे होगी कमाई, कौन से लेवल हैं अहम, जानिए एक्सपर्ट की राय

निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 18419-18466 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18509-18559/587 पर दिख रहा है

अपडेटेड Nov 15, 2022 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक के लिए पहला बेस 41910-41760 पर और दूसरा बड़ा बेस 41590-41410 पर दिख रहा है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी के ऑप्शन आंकड़े बेहतर हैं। 42100-41500 के जोन में भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है

ग्लोबल बाजारों के संकेत आज मिले-जुले हैं। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन एशिया में नरमी है। कल अमेरिकी मार्केट में 1 फीसदी तक की गिरावट रही थी। मजबूत डॉलर और चीन में कोविड की चिंता से कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। इसका भाव 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 92 डॉलर के नीचे आ गया है। आज के कारोबार में OMCs,पेंट और एयरलाइंस शेयरों में एक्शन दिख सकता है। ऐसे में आज इंडेक्स में कमाई के मौके कहां नजर आ रहे हैं, आइए जानते हैं।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 18419-18466 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18509-18559/587 पर दिख रहा है। निफ्टी के लिए पहला बेस 18251-18210 पर और दूसरा बड़ा बेस 18153-18110 पर दिख रहा है। कल का इसका दायरा छोटा रहा। गिरावट पर खरीदारी की रणनीति कारगर रही। FIIs के F&O में आंकड़ों से गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। 18400-500-600 पर कॉलराइटर्स जमें हैं। 18300-18200 के OI में अच्छी पोजिशन देखने को मिल रही है।

पहले रेजिस्टेंस से दूर बेस के करीब खरीदने की कोशिश करें। गैप-अप की स्थिति में वॉल्यूम कम रखें। निफ्टी को 18419 के ऊपर स्थिर होने दें।


Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 42280-42460 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 42510-42690/760 पर दिख रहा है। निफ्टी बैंक के लिए पहला बेस 41910-41760 पर और दूसरा बड़ा बेस 41590-41410 पर दिख रहा है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी के ऑप्शन आंकड़े बेहतर हैं। 42100-41500 के जोन में भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है। 42000-42500 पर कॉल राइटर्स भी जमें हैं। पहले बेस के करीब खरीदारी की कोशिश करें। पहले बेस के करीब रिस्क रिवॉर्ड बेहतर है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।