Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

14 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1089.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 47.18 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड Nov 15, 2022 पर 7:18 AM
Story continues below Advertisement
15 नवंबर को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL,Sun TV Network,Gujarat Narmada Valley Fertilizers&Chemicals और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं

पिछले कारोबारी दिन की जोरदार रैली के बाद कल यानी 14 नवंबर को बुल्स सुस्ताते दिखे। सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। एफएमसीजी और चुनिंदा बैंक शेयरों में आई बिकवाली के कारण बाजार कल हल्के लाल निशान में बंद हुआ। Sensex 171 अंक गिरकर 61624 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 18329 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। ये बाजार में ऊपरी स्तरों पर हो रहे कंसोलीडेशन का संकेत है। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर थी। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए थे।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल हायर टॉप्स और हायर बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न कायम रहे। सोमवार का स्विंग हाई इस क्रम का नया हायर टॉप हो सकता है। ऐसे में ऊपरी स्तरों पर किसी हायर टॉप रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि नहीं हो रही है। नागराज शेट्टी का मानना है कि हायर लोज से आने वाले किसी उछाल के पहले 1-2 कारोबारी सत्रों में बाजार में उतार-चढ़ाव या हल्का करेक्शन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 18250 पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल सपाट बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Stocks to Buy: इस फार्मा कंपनी के शेयरों से हो सकती है 43% की तगड़ी कमाई, ICICI सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18313 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18292 और 18259 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18380 फिर 18401 और 18435 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41990 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 41927 और 41825 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42193 फिर 42256 और 42357 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 29.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19500 पर सबसे ज्यादा 24.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18300 की स्ट्राइक पर 22.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19000 पर भी 3.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18000 और फिर 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 32.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 27.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18300 की स्ट्राइक पर 23.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17500 पर भी 1.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 19000 पर 1.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18200 और फिर 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Bharti Airtel, SBI Card, Power Grid Corporation of India, Hindustan Unilever और ICICI Prudential Life Insurance के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

14 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1089.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 47.18 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

15 नवंबर को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL,Sun TV Network,Gujarat Narmada Valley Fertilizers&Chemicals और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

56 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 56 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Abbott India, United Breweries, L&T Infotech, JK Cement और Coforge के नाम शामिल हैं।

33 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें GNFC, Cummins India, Bank Nifty, TVS Motor Company और Bajaj Auto के नाम शामिल हैं।

52 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Sun TV Network, Bharat Forge, Alkem Laboratories, Nifty Financial और BHEL के नाम शामिल हैं।

53 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Dr Lal PathLabs, Deepak Nitrite, Navin Fluorine International, Gujarat Gas और Manappuram Finance के नाम शामिल हैं।

15 नवंबर को आने वाले नतीजे

15 नवंबर को Rajesh Exports, Advance Syntex, Bhanderi Infracon, Constronics Infra, Hanman Fit, MRC Agrotech, NINtec Systems, Riddhi Steel and Tube, Shahlon Silk Industries और SSPN Finance के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।