घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। पीरामल फार्मा, पिछले महीने ही पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) से अलग होकर शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पीरामल फार्मा ने सितंबर तिमाही के दौरान सभी सेगमेंट में शानदार ग्रोथ दर्ज किया है। इसके रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी और तिमाही आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 17.2 रुपये रहा है। CDMO सेगमेंट भी सालाना आधार पर 6.1% बढ़ा है। कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनरिक (CHG) सालाना आधार पर 12.4 फीसदी और कंज्यूमरल हेल्थकेयर (OTC) सेगमेंट 18.2% बढ़ा है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सीडीएमओ सेगमेंट में कम बिक्री के चलते Piramal Pharma का ऑपरेटिंग मार्जिन कम रहकर 10.0% रहा है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, "डेवलेपमेंट सर्विसेज के लिए बढ़ती जरूरत, खासतौर से नई दवाओं के लिए जटिल नियामकीय प्रक्रियाएं को देखते हुए, इस फील्डमें एंट्री की लागत अधिक होने, कॉम्पलेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स में सीमित कॉम्पिटीशन को देखते हुए हम Piramal Pharma के कारोबार को लेकर आशावादी हैं।"
ICICI सिक्योरिटीज ने दिया ये टारगेट प्राइस
इस बीच Piramal Pharma के शेयर सोमवार 14 नवंबर को एनएसई पर 1.21 फीसदी गिरकर 139.00 रुपये पर बंद हुए। इस तरह देखें तो ICICI सिक्योरिटीज को पीरामल फार्मा के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 43.37 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
Piramal Pharma का कारोबार कांट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग (CDMO), कांप्लेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स (CHG) और इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (ICH) सेगमेंट में है। इसमें से सीडीएमओ की वित्त वर्ष 2022 में कुल बिक्री की 59 फीसदी हिस्सेदारी है, सीएचजी की 30 फीसदी और आईसीएच की बिक्री में 11 फीसदी हिस्सेदारी है।
मोतीलाल ओसवाल की स्टॉक पर क्या है राय?
मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि सीडीएमओ रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-2024 तक 10 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट), सीएचजी रेवेन्यू 12 फीसदी और आईसीएच रेवेन्यू 22 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकती है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने पिछले महीने एक रिपोर्ट में इस स्टॉक में 210 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी थी।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।