Credit Cards

Paytm Shares: लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर अलीबाबा और एंटफिन को मुनाफा, वॉरेन बफे का डूब सकता है 50% पैसा

Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) के करीब 86 फीसदी या 55.6 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 8:11 PM
Story continues below Advertisement
Warren Buffett की कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास Paytm की 2 फीसदी हिस्सेदारी है

नायका (Nykaa) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) के बाद अब दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शुरुआती निवेशकों के सामने यह सवाल आने वाला है कि वह कंपनी में अपने निवेश को बेचकर उससे निकल लें, या अपने निवेश को बनाए रखें। यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि कई निवेशक इस समय अपने निवेश पर 6 गुना लाभ कमाने की स्थिति में है। Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) के करीब 86 फीसदी या 55.6 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है, जिसके बाद शेयरधारक चाहें तो इन शेयरों की बिक्री कर सकते हैं।

कब खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड?

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह लॉक-इन पीरियड 18 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है, क्योंकि इस दिन शेयरों की लिस्टिंग के एक साल पूरा हो रहे हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि 14 नवंबर को ही पेटीएम के शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है, क्योंकि इस दिन शेयर अलॉटमेंट का एक साल पूरा हो रहा है।

Paytm के प्री-IPO निवेशकों में कौन-कौन है शामिल?


लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद एंटफिन होल्डिंग्स, अलीबाबा.कॉम, बर्कशायर हैथवे, एलिवेशन कैपिटल और SAIF अपनी होल्डिंग बेचने के लिए आजाद हो जाएंगे। साथ ही Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा भी अपनी हिस्सेदारी बेचने के योग्य होंगे, जिनके पास कंपनी की 8.9 फीसदी या 5.7 करोड़ शेयर हैं। इसके अलावा विजय शेखर शर्मा के नाम पर एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास कंपनी की 4.8 फीसदी या 3.01 करोड़ शेयर हैं और इनका भी लॉक-इन पीरियड साथ में खत्म हो रहा है।

2 गुना लाभ की स्थिति में अधिकतर प्री-IPO निवेशक

विजय शेखर शर्मा अपनी हिस्सेदारी पर कितने लाभ की स्थिति में हैं, इसे लेकर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स इनवेस्टमेंट रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक कुछ को छोड़कर, अधिकतर प्री-IPO निवेशक इस 2 गुना लाभ बनाने की स्थिति में हैं।

यह भी पढ़ें- Nykaa के बोनस शेयर जारी करने से सबसे अधिक रिटेल निवेशकों को नुकसान, यहां समझें पूरा गणित

Antfin को शेयर बेचने पर मिलेगा 111% का लाभ

उदाहरण के लिए, एंटफिन नीदरलैंड्स होल्डिंहस (Antfin Netherlands Holding) की Paytm की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके साल 2015 से 2019 के बीच में 300 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में निवेश किया है। Paytm के शेयरों का मौजूदा बाजार 634 रुपये (11 नवंबर को बाजार बंद होते समय का भाव) है, जो बताता है कि एंटफिन अभी अपने निवेश पर 111% के लाभ पर है।

एलिवेशन कैपिटल कमा सकती है 6 गुना मुनाफा

इसी तरह एलिवेशन कैपिटल (अब SAIF पार्टनर्स) के पास Paytm की 16 फीसदी हिस्सेदारी है। इसने साल 2007 से ही पेटीएम में कई फंडिंग राउंड के तहत निवेश किया है। एलिवेशन कैपिटल के लिए पेटीएम के शेयरों की अधिग्रहण लागत 100 रुपये से कुछ ज्यादा है। इस तरह यह फंड इस समय करीब 6 गुना लाभ बनाने की स्थिति में है।

Alibaba को मिल सकता है 1.9 गुना का रिटर्न

Alibaba.com की पेटीएम में 6.26 फीसदी हिस्सेदारी है। इसने Paytm में साल 2015 में 330 रुपये प्रति शेयर के औसत लागत पर निवेश किया था। इस तरह अभी हिस्सेदारी बेचने पर Alibaba.com को 1.9 गुना का रिटर्न मिल सकता है।

Softbank को शेयर बेचने पर 29.5% का हो सकता है घाटा

ऐसा नहीं है कि सभी प्री-IPO निवेशक फायदे की स्थिति में है। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक (Softbank) और दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) की कंपनी बार्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) अपने निवेश पर घाटे में है। सॉफ्टबैंक की SVF India Holdings के पास कंपनी की 17.45 फीसदी हिस्सेदारी है और इसने 900 रुपये के औसत लागत पर कंपनी में निवेश किया है। इस तरह इसका निवेश इस समय 29.5 फीसदी के घाटे में है।

Warren Buffett को हो सकता है 51.2% का नुकसान

इसी तरह Warren Buffett की कंपनी के पास पेटीएम की 2 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने पेटीएम में 1,300 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर निवेश किया था। इस तरह Warren Buffett इस समय पेटीएम में करीब 51.2 फीसदी के घाटे में हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।