Gainers & Losers: अमेरिकी फेड की नीतियों के ऐलान से पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 368.97 प्वाइंट्स यानी 0.44% के उछाल के साथ 84,997.13 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 117.70 प्वाइंट्स यानी 0.45% की बढ़त के साथ 26,053.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Suzlon Energy । मौजूदा भाव: ₹58.19 (+3.47%)
सुजलॉन एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 दिसंबर से राहुल जैन को सीएफओ बनाने की मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.50% उछलकर ₹58.77 तक पहुंच गए।
Varun Bevreages । मौजूदा भाव: ₹495.45 (+9.17%)
सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे के साथ-साथ बियर,शराब मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में एंट्री को लेकर कार्ल्सबर्ग ब्रुअरीज (Carlsberg Breweries) के साथ पार्टनरशिप के ऐलान पर वरुण बेवरेजेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.34% उछलकर ₹500.80 पर पहुंच गए। सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 20% बढ़कर ₹742 करोड़ पर पहुंच गया।
Apar Industries । मौजूदा भाव: ₹9467.95 (+4.05%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अपार इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 29% बढ़कर ₹2.5 अरब और रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹57.2 अरब पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.48% उछलकर ₹9597.85 पर पहुंच गए।
Solarworld Energy । मौजूदा भाव: ₹338.70 (+12.96%)
₹802 करोड़ के ऑर्डर पर सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 16.61% उछलकर ₹349.65 पर पहुंच गए।
MSTC । मौजूदा भाव: ₹549.05 (+3.04%)
कर्नाटक के स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ सेलिंग एजेंसी एग्रीमेंट पर एमएसटीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.78% उछलकर ₹553.00 पर पहुंच गए। यह एग्रीमेंट लिक्वर शॉप लाइसेंसेज के इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शंस कराने के लिए हुआ है।
Voltamp Transformers । मौजूदा भाव: ₹7210.15 (+1.53%)
₹149 करोड़ के ऑर्डर पर वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.47% उछलकर ₹7348.00 पर पहुंच गए।
Coal India । मौजूदा भाव: ₹382.05 (-2.36%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 32.06% गिरकर ₹4,263 करोड़ पर आया तो शेयरों को भी झटका लगा और शेयर इंट्रा-डे में 2.86% टूटकर ₹380.10 पर आ गए। कंपनी का रेवेन्यू भी 3.2% घटकर ₹30,187 करोड़ पर आ गया।
Motilal Oswal Financial Services । मौजूदा भाव: ₹1008.25 (-7.55%)
HDFC AMC । मौजूदा भाव: ₹5396.95 (-4.50%)
ब्रोकरेज फीस और एक्सपेंस रेश्यो में कटौती के सेबी के प्रस्ताव पर एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयर आज धड़ाम हो गए। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 8.58% टूटकर ₹996.95 और एचडीएफसी एएमसी 6.40% फिसलकर ₹5289.95 पर आ गया।
NLC India । मौजूदा भाव: ₹252.00 (-3.13%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएलसी इंडिया का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 27% गिरकर ₹666 करोड़ पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.36% फिसलकर ₹251.40 पर आ गए।
Story continues below Advertisement