फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में आज तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी करीब 180 प्वाइंट चढ़कर 24800 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार की आगे की चाल पर बात करने के लिए गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च( Goldilocks Premium Research) के फाउंडर और चीफ स्ट्रेटजिस्ट गौतम शाह मौजूद हैं। गौतम जी रिलेटिव स्ट्रेंथ स्टडीज के उस्ताद माने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि मौजूदा बाजार में कौन से सेक्टर या शेयर रिलेटिव स्ट्रेंथ के पैमानों पर खरे उतरते हैं।
बाजार पर 'GOLDILOCKS' की रिपोर्ट
गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च ने बाजार पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का नाम 'THE TREND FRIEND' है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय हमें हर गिरावट में खरीदारी का नजरिया रखना चाहिए। बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार है। निफ्टी के लिए 25000 बड़ा रजिस्टेंस है। निफ्टी के 25600 तक जाने की उम्मीद है। मेटल, रियल एस्टेट और PSU में खरीदारी के मौके हैं। मिडकैप शेयरों में भी मौके दिख रहे हैं। IT में बड़े मौके नहीं हैं। फाइनेंशियल शेयर भी बेहतर नजर आ रहे हैं।
गौतम ने इस बातचीत में कहा कि आज के बाजार में हर कोई ये देख रहा है। कि स्टॉक्स ऊपर के लेवल से कितने गिरे हैं। सब यही बोल रहे हैं कि कोई स्टॉक ऊपर से 20 फीसदी गिर गया या 40 फीसदी टूट गया। लेकिन ये कोई नहीं कह रहा है कि पिछले एक-डेढ़ साल में ये शेयर कितना गुना भाग चुके हैं। इस तरह से देखें तो पिछले 1-1.5 महीने में जो गिरावट हुई है वह काफी नॉर्मल है। डिफेंस और रेलवे शेयरों में अभी और कंसेलीडेशन हो सकता है। फिलहाल इनसे दूर रहें। लेकिन सरकारी कंपनियों में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। खासकर पावर पीएसयू काफी अच्छे लग रहे हैं। पीएसयू बैंक भी अच्छे लग रहे हैं। एबीआई बहुत अच्छा लग रहा है। अब इसमें गिरावट का डर नहीं है, वहीं, तेजी की व्यापक संभावना है। एसबीआई के वैल्यूशन, चार्ट और अर्निंग ग्रोथ की संभावना सभी बहुत मजबूत दिख रहे हैं।
इस बात को ध्यान में रखें की जो शेयर स्टोरी के आधार पर चल रहे थे उनकी तेजी थम गई है। वहीं, जो स्टॉक अर्निंग्स के दम पर चल रहे थे वे अभी भी मजबूत हैं। कैपिटल गुड्स भारत के लिए एक लंबी स्टोरी है। अगर किसी का 3-5 साल का निवेश नजरिया है तो कैपिटल गुड्स अभी भी अच्छा लग रहा है। लंबी अवधि से नजरिए से सीमेंट, एलएंडटी और एबीबी काफी अच्छे शेयर हैं। एफएमसीजी में गौतम को आईटीसी का शेयर पसंद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।