Get App

निफ्टी के लिए 25000 पर बड़ा रजिस्टेंस, मेटल, रियल एस्टेट और PSU शेयरों में खरीदारी के मौके - गोल्डीलॉक्स प्रीमियम

गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च ने बाजार पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का नाम 'THE TREND FRIEND' है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय हमें हर गिरावट में खरीदारी का नजरिया रखना चाहिए। बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार है। निफ्टी के लिए 25000 बड़ा रजिस्टेंस है। निफ्टी के 25600 तक जाने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 11:55 AM
निफ्टी के लिए 25000 पर बड़ा रजिस्टेंस, मेटल, रियल एस्टेट और PSU शेयरों में खरीदारी के मौके - गोल्डीलॉक्स प्रीमियम
'GOLDILOCKS' की रिपोर्ट में कहा गया है कि मिडकैप शेयरों में भी मौके दिख रहे हैं। IT में बड़े मौके नहीं हैं। फाइनेंशियल शेयर भी बेहतर नजर आ रहे हैं

फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में आज तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी करीब 180 प्वाइंट चढ़कर 24800 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार की आगे की चाल पर बात करने के लिए गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च( Goldilocks Premium Research) के फाउंडर और चीफ स्ट्रेटजिस्ट गौतम शाह मौजूद हैं। गौतम जी रिलेटिव स्ट्रेंथ स्टडीज के उस्ताद माने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि मौजूदा बाजार में कौन से सेक्टर या शेयर रिलेटिव स्ट्रेंथ के पैमानों पर खरे उतरते हैं।

बाजार पर 'GOLDILOCKS' की रिपोर्ट

गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च ने बाजार पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का नाम 'THE TREND FRIEND' है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय हमें हर गिरावट में खरीदारी का नजरिया रखना चाहिए। बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार है। निफ्टी के लिए 25000 बड़ा रजिस्टेंस है। निफ्टी के 25600 तक जाने की उम्मीद है। मेटल, रियल एस्टेट और PSU में खरीदारी के मौके हैं। मिडकैप शेयरों में भी मौके दिख रहे हैं। IT में बड़े मौके नहीं हैं। फाइनेंशियल शेयर भी बेहतर नजर आ रहे हैं।

गोल्डीलॉक्स डिफेंस और रेलवे से दूर रहने की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें