फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में आज तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी करीब 180 प्वाइंट चढ़कर 24800 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार की आगे की चाल पर बात करने के लिए गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च( Goldilocks Premium Research) के फाउंडर और चीफ स्ट्रेटजिस्ट गौतम शाह मौजूद हैं। गौतम जी रिलेटिव स्ट्रेंथ स्टडीज के उस्ताद माने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि मौजूदा बाजार में कौन से सेक्टर या शेयर रिलेटिव स्ट्रेंथ के पैमानों पर खरे उतरते हैं।
