Big Stock: एम्फ़ैसिस, डिवीज लैब देंगे तगड़ा मुनाफा, कल्याण ज्वेलर्स सहित इन शेयरों में भी दिखेगा एक्शन

अनुज सिंघल ने कहा कि रिलेटिव स्ट्रेंथ पैमाने पर IT सेक्टर मजबूत है। कमजोर बाजार में भी कल शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिला है। कल शेयर 20 DEMA तक पहुंचा, 50 DMA भी बेहद करीब है। Q3 नतीजों से पहले IT शेयरों में एक्शन संभव है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
ONGC पर CLSA ने बुलिश राय दी है। रेटिंग अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म किया है और टार्गेट 360 रुपये का दिया है।

कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी की कोशिश कर रहा। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 23700 के पार निकला है। बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

MPHASIS

अनुज सिंघल ने कहा कि रिलेटिव स्ट्रेंथ पैमाने पर IT सेक्टर मजबूत है। कमजोर बाजार में भी कल शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिला है। कल शेयर 20 DEMA तक पहुंचा, 50 DMA भी बेहद करीब है। Q3 नतीजों से पहले IT शेयरों में एक्शन संभव है। तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी हुई। एक तिमाही के निचले स्तर पर OI पर है। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

DIVIS LAB


फार्मा और हेल्थकेयर इस समय का सबसे मजबूत सेक्टर है। शेयर करीब साढ़े तीन साल के चैनल की ओर बढ़ा है। शेयर 20 WEMA सपोर्ट के काफी करीब है । कुछ दिनों से शेयर में अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही।

फोकस में कल्याण ज्वेलर्स (GREEN)

Q3 में 39% की रेवेन्यू ग्रोथ रही जबकि भारतीय कारोबार के रेवेन्यू में 41% की ग्रोथ रही। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 24% पर है। त्योहारों, शादियों में मजबूत डिमांड देखने को मिली। भारतीय कारोबार का बेहतर प्रदर्शन रहा। Q3 के दौरान अमेरिका में पहला स्टोर खोला है। Q4 में 30 स्टोर खोलने की तैयारी है। FY 26 के दौरान 170 नए स्टोर खोलने की तैयारी है।

फोकस में IGL/BPCL/GAIL (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि आज इन सभी शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र नेचुरल गैस के IPO को मंजूरी मिली है। BPCL के बोर्ड ने दी सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। IGL (50%), BPCL (22.5%) और GAIL (22.5%) का ज्वाइंट वेचर MNGL है । JV में महाराष्ट्र सरकार की 5% हिस्सेदारी है। MNGL पुणे में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट शुरू करेगी।

फोकस में ONGC (GREEN)

ONGC पर CLSA ने बुलिश राय दी है। रेटिंग अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म किया है और टार्गेट 360 रुपये का दिया है। ईस्टर्न ऑफशोर फील्ड से प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद है। 2025 के अंत तक घरेलू ऑयल/गैस प्रोडक्शन 10%/20% बढ़ने की उम्मीद है। गैस प्रोडक्शन बढ़ने से ब्लेंडेड गैस रियलाइजेशन बढ़ने की उम्मीद है। क्रूड के भाव US$75/bbl के ऊपर हुए तो विंडफॉल टैक्स हटने का फायदा मिलेगा। कई तरह के ट्रिगर्स के बावजूद अपने कंपिटीटर्स के मुकाबले डिस्काउंट पर है। शेयर में 6% की आकर्षक डिविडेंड यील्ड है।

Market Strategy : 23,263 के नीचे फिसले तो बन सकती है बड़ी करेक्शन, अनुज सिंघल से जानें इस बाजार में अब क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।