Market Strategy : 23,263 के नीचे फिसले तो बन सकती है बड़ी करेक्शन, अनुज सिंघल से जानें इस बाजार में अब क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स

अनुज सिंघल के मुताबिक पहला अहम स्तर 23,460- 31 दिसंबर का निचला स्तर है जबकि नवंबर का क्लोजिंग लो था 23,350 और इंट्राडे लो था 23,263। अगले 300-350 अंक निफ्टी के लिए make or break लेवल हैं। अगर 23,263 के नीचे फिसले तो ये एक बड़ी करेक्शन बन सकती है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 1 महीने में निफ्टी बैंक बहुत कमजोर हुआ। निफ्टी बैंक 200 DMA के 700 अंक नीचे बंद हुआ।

Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक कल आखिर क्यों गिरा बाजार, इसका कोई जवाब है? FIIs ने `2575 करोड़ रुपये बेचा, DIIs ने `5,750 करोड़ रुपये की खरीदारी की। FIIs की बिकवाली से दोगुने से ज्यादा DIIs की खरीदारी की। कल FIIs ने इंडेक्स फ्यूचर्स में खरीदारी की है। FIIs ने लॉन्ग जोड़े और शॉर्ट काटे, फिर भी बाजार में हाहाकार मचा। अगर वायरस कारण होता तो सिर्फ हमारा बाजार क्यों गिरता?बैंकों के अपडेट इतने भी खराब नहीं थे कि बैंक निफ्टी 1000 अंक गिरे। कल बाजार का दर्द मिडकैप, स्मॉलकैप की गिरावट से समझा जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि कल का Adv/Dec इस पूरे दौर का सबसे खराब रहा। 1 बढ़ते शेयर के सामने 9 शेयर गिरकर बंद हुए। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 12 दिसंबर को all-time high लगाता था। 1 महीने से कम में स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7% गिरा है। जब सेंटिमेंट खराब हो तभी अच्छा भाव मिलता है। जब सेंटिमेंट अच्छा होगा तब ये भाव भी नहीं मिलेगा।

निफ्टी: किन लेवल पर रखें नजर?


अनुज सिंघल के मुताबिक पहला अहम स्तर 23,460- 31 दिसंबर का निचला स्तर है जबकि नवंबर का क्लोजिंग लो था 23,350 और इंट्राडे लो था 23,263। अगले 300-350 अंक निफ्टी के लिए make or break लेवल हैं। अगर 23,263 के नीचे फिसले तो ये एक बड़ी करेक्शन बन सकती है। 23,263 के नीचे 22,500 तक का रास्ता खुल सकता है। ऊपर की तरफ किसी भी रैली में भरोसा नहीं है। पिछले गुरुवार को 450 अंकों की रैली हुई थी, लेकिन 2 दिन लगे उस पूरी रैली को खत्म होने में है। जबतक 24,300 के ऊपर बंद ना हों, भरोसा नहीं आएगा।

अब क्या करें निवेशक?

अनुज सिंघल का कहना है कि कल का दिन निवेशकों के लिए भी काफी दर्द देने वाला था। कल बाजार ने गधों और घोड़ों के बीच कोई फर्क नहीं किया। कल बाजार में सबकी एक बराबर पिटाई हुई। जब ऐसा होने लगे तो समझें यही मौका है आपके पास। अपने अच्छे शेयर panic में मत बेचिए। खास तौर पर वो शेयर जहां नतीजे अब भी शानदार हैं। ये मौका है अच्छी क्वालिटी के शेयरों में निवेश बढ़ाने का। आपसे छूट गए शेयर खरीदने का Bear मार्केट सबसे शानदार मौका होता है। जो अच्छा शेयर आप 26,000 पर नहीं ले पाए उनको अब खरीदें, लेकिन ध्यान रखें आपके लेने के बाद भी शेयर 10% गिर सकता है।

अब क्या करें ट्रेडर?

अनुज सिंघल के मुताबिक ट्रेड के लिए एक ही रणनीति है, हर रैली के फेल होने पर बेचें। जहां भी रैली फेल हो, 100 अंकों का SL लगातर बिकवाली करें। बीच-बीच में शॉर्ट कवरिंग के मूव आते रहेंगे। पिछले गुरुवार जैसा शॉर्ट कवरिंग मूव कभी भी आ सकता है। लेकिन बड़ा पैसा इस समय बेचकर बन रहा है ये एक दौर है, ये भी निकल जाएगा। इस बाजार में contra सौदे लेकर कोई फायदा नहीं है। ट्रेंड का सम्मान करें।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,450-23,550 (दिसंबर, जनवरी के निचले स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (नवंबर के निचले स्तर) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 23,800-23,850 (5 और 10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,900-24,000 (200 DMA) पर है। पहले घंटा गुजर जाने के बाद ही कोई ट्रेड लें। पहला ट्रेड- रैली के फेल होने के बाद बिकवाली करें। शॉर्ट सौदे में 100 अंक का SL लगाएं। खरीदारी की ट्रेड तभी बनेगी जब इंट्राडे में शॉर्ट ट्रैप होंगे।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 1 महीने में निफ्टी बैंक बहुत कमजोर हुआ। निफ्टी बैंक 200 DMA के 700 अंक नीचे बंद हुआ। 50,700 तक की हर रैली बेचने का मौका होगा। बड़ी कवरिंग के लिए 50,700 के ऊपर बंद होना जरूरी है। अगला बड़ा सपोर्ट 49,000 पर है। इसके बीच शॉर्ट कवरिंग रैली बड़ी होगी।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी बैंक के मुकाबले निफ्टी का ट्रेड सेटअप बेहतर, जानिए किन लेवल्स पर होगा मुनाफा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।