Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23831-23910 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23976-24064 पर है। वहीं पहला बेस 23442-23535 पर है जबकि बड़ा बेस 23259-23350 पर है।
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23831-23910 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23976-24064 पर है। वहीं पहला बेस 23442-23535 पर है जबकि बड़ा बेस 23259-23350 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल साफ कहा था 23931 के नीचे 23756 तक बुरी तरह गिरेंगे। कल देश में MHPV केस के केस मिलने की खबर से बाजार में तेज गिरावट आई। संस्थागत निवेशकों के आंकड़े भी निगेटिव लेकिन panic के चलते कल गिरावट रही। 23700-23800-23900-24000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली।
23831 से 24200 के बीच एवरेजेज का जमावड़ा रहा। अब हम 200DEMA के नीचे, 23444 पर 50 WEMA पर है। इस volatility में एक तरफ का नजरिया बनाना मु्श्किल लेकिन 23831 के नीचे बेचें। 23831 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग, पुलबैक के बारे में सोचें। पहले बेस से पुलबैक मिल सकता है। पहले बेस पर शॉर्ट ट्रेड को चेक करें, टूटा तो 23259 तक फिसल सकते हैं।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 50310-50540 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50835-51130 (10 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 49513-49707 पर है जबकि बड़ा बेस 49110-49287 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि अब 200 DEMA पर, HDFC बैंक/PSU बैंकों ने नुकसान पहुंचाया। 50000-50500-51000 जोन में भारी कॉल राइटिंग, पुट राइटर्स में भरोसा नहीं है। जबतक 50310-50540 पार नहीं होता, इंडेक्स में गिरावट का डर बना रहेगा। पहले रजिस्टेंस के नीचे कमजोर रहेगी।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि Sell on Rise की रणनीति बनाएं, पहले और दूसरे बेस का लक्ष्य है। 50540 के ऊपर टिके तो 50835-51130 (10 DEMA) तक का पुलबैक संभव है। निफ्टी बैंक के मुकाबले निफ्टी का ट्रेड सेटअप बेहतर नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।