फरवरी सीरीज की अच्छी शुरुआत हुई। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23400 के पार निकला है। L&T, इन्फोसिस, ITC और M&M ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में हल्का दबाव रहा। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में नवीन फ्लोरीन (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि केमिकल कंपनियों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं और इन कंपनियों के आउटलुक बेहद पॉजिटिव हुए है। ऐसे में नवीन फ्लोरीन के शेयर पर बुलिश नजरिया बना है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भी स्टॉक पर 4500 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है। उन्होंने आगे कहा कि सालाना आधार पर Q3 में कंपनी का EBITDA 95% बढ़ा है। स्पेशियलिटी केमिकल और घरेलू रेफ्रिजेंट गैसों में अच्छी ग्रोथ रहा। EBITDA मार्जिन 20.7% से बढ़कर 24.3% पर आया। एग्रो स्पेशियलिटी, CDMO में ग्रोथ का फायदा होगा।
फोकस में आरती इंडस्ट्रीज (GREEN)
केमिकल कंपनियों के अच्छे नतीजों का फायदा मिलेगा। कंपिटीटर्स के मुकाबले शेयर में वैल्युएशन कंफर्ट मिला है। 20 DEMA और 50 DMA के पार निकलने में कामयाब रहा।
कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी संभव है। शेयर ने काफी अंडरपरफॉर्म किया है। OI का डेटा काफी मजबूत है । Q3 में ऑर्डर इनफ्लो और ऑर्डर बुक मजबूत रहा। Q3 में कोर मार्जिन कमजोर रहे हैं। रेवेन्यू 17% और मुनाफा 14% बढ़ा है। EBITDA 8.6% बढ़ा, मार्जिन 9.7% Vs 10.5% (अनुमान 10.4%) पर रहा। कंपनी ने सभी पैमाने पर गाइडेंस कायम रखें। FY25 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 15% पर रहा जबकि FY25 में कोर मार्जिन गाइडेंस 8.2% पर रहा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।