Market Strategy: make or break zone में निफ्टी-बैंक निफ्टी, अनुज सिंघल से जानें कैसी रहेगी इंडेक्स की चाल

अनुज सिंघल ने कहा कि आज शुक्रवार है लेकिन वीकेंड वाली फीलिंग नहीं है। कल शनिवार के दिन बजट है और बाजार खुला है। आज से नई सीरीज और बजट सत्र की शुरुआत है। CNBC-आवाज़ पर सोमवार को क्लोजिंग से लॉन्ग का नजरिया लिया गया था

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
पहला रजिस्टेंस 49,400-49,500 (कल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है।

Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज शुक्रवार है लेकिन वीकेंड वाली फीलिंग नहीं है। कल शनिवार के दिन बजट है और बाजार खुला है। आज से नई सीरीज और बजट सत्र की शुरुआत है। CNBC-आवाज़ पर सोमवार को क्लोजिंग से लॉन्ग का नजरिया लिया गया था। 22,800 से 23,300 तक 500 अंकों की रैली हुई है। अब निफ्टी और बैंक निफ्टी make or break zone में हैं।

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी पर 20 DEMA 23,324 और बैंक निफ्टी पर 49,363 है। इसका मतलब हम अब ठीक 20 DEMA पर हैं। किसी भी काउंटर ट्रेंड मूव का सबसे बड़ा टेस्ट 20 DEMA पर ही होता है। लेकिन इसमें आप बजट की volatility जोड़ दीजिए। अगले सोमवार से बाजार में एक बड़ा ट्रेंड तैयार होगा। अगर बजट अच्छा हुआ तो हम 24,000-24,500 तक जा सकते हैं। अगर बजट ने निराश किया तो 22,800 का निचला स्तर टूट सकता है।

फरवरी में निफ्टी की चाल


अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 31 सालों में फरवरी में बाजार ने 58.62% बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। फरवरी में औसतन 0.88% रिटर्न दिया है। दो बार डबल डिजिट में रिटर्न दिया है। 6 बार 3% से 7% रिटर्न और 8 बार निगेटिव रिटर्न दिया है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा रजिस्टेंस 23,325-23,375 (20 DEMA, कल का शिखर ) पर है जबकि अगर 23,375 पार हुआ तो अगला अहम रजिस्टेंस सिर्फ 23,500 पर है । पहला सपोर्ट 23,100-23,150 (कल का निचला स्तर, 10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 22,900-23,000 पर है। खरीदारी का जोन 3,150-23,200 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 23,100 लगाए। बिकवाली का जोन 23,325-23,375 पर है और इसके लिए स्टॉप लॉस 23,400 पर लगाए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 49,400-49,500 (कल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है। पहला सपोर्ट 49,000-49,100 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 48,900-49,000 (10 DEMA) पर है। खरीदारी का जोन 49,000-49,200 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 48,900 पर लगाए। 49,400-49,500 के रिजेक्शन पर ही बिकवाली करें और स्टॉप लॉस 49,600 पर लगाए।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या हैं आज के लिए अहम लेवल्स, हरगिज ना चूके नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।