Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23304-23329 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23402-23437/23489 पर है। वहीं पहला बेस 23133-23177 पर है जबकि बड़ा बेस 22966/23020-23067 पर है।
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23304-23329 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23402-23437/23489 पर है। वहीं पहला बेस 23133-23177 पर है जबकि बड़ा बेस 22966/23020-23067 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल शुरुआत में पहला रजिस्टेंस पार कर दूसरे रजिस्टेंस तक गया, फिर फिसला, पहले बेस से फिर पुलबैक मिला। 20 DEMA बड़ी रुकावट, कुछ ने यहां शॉर्ट भी बनाए लेकिन ऑप्शन रेंज बरकरार हुआ। FIIs की कैश में भारी बिकवाली जारी, सीरीज की शुरुआत में 1.73 लाख शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट, 51000 शॉर्ट रिकवर हुए। 23000-23100-23200 पुट राइटर्स का जोन, 23200-23300-23400 कॉल राइटर्स का जोन है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्री-बजट सेशन या तो टेंडिंग या छोटे दायरे का होगा, सबकुछ 20 DEMA पर निर्भर और उसके पार होने पर है। पहले रजिस्टेंस के नीचे पहले बेस पर मिले तो गिरावट में खरीदारी करें, रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा है। ऊपर 23304-23329 अहम स्तर, पार हुआ तो 23402-23437-23489/23527 मिल सकता है। नोट: पहले बेस के नीचे 22966/23020-23067 मिल सकता है, शॉर्ट काम करेगा ।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 49414-49544 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49723-49889/49962 पर है। वहीं पहला बेस 48907-49026 पर है जबकि बड़ा बेस 48448/48609-48728 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल 20 DEMA पार हुआ लेकिन शॉर्ट कवरिंग गायब थी। 20 DEMA से HDFC बैंक में रिवर्सल आया लेकिन प्राइवेट बैंकों में एक्शन दिखा। PSU बैंकों में कोई एक्शन नहीं लेकिन कूंजी HDFC बैंक के हाथों में होगी, 1680/1700 अहम है। 49000 पर भारी पुट राइटिंग, 49500 और फिर 49800-50000 जोन कॉल राइटर्स का दिखा।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पहले बेस पर गिरावट में खरीदारी करें या फिर मजबूती से 49414-49544 निकलने पर है। 49544 के ऊपर 49723-49889-49962 तक की तेजी संभव है। नोट: पहले बेस के नीचे 48728-48609-48448 तक फिसलने की संभावना ज्यादा है ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।