Big Stocks Today: इन शेयरों में हैं आज का बिग स्टॉक्स बनने का दम, ट्रेड कर कमाए मुनाफा

सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 12500 रुपये पर है। CCI से अल्ट्राटेक-इंडिया सीमेंट डील को बिना शर्त मंजूरी मिली। CCI का 5 दिसंबर का नोटिस कोई चिंता की बात नहीं है।

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि इस स्टॉक में अंडरटेकिंग कंपनी से बेस मेटल्स के डिमर्जर को मंजूरी नहीं है।

ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी दिखा रहा है जबकि निफ्टी 23750 के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

ITC पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि टोबैको पर 35% GST नहीं लगाया। GST काउंसिल की बैठक में चर्चा भी नहीं हुई है। शुक्रवार को शेयर 200 DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है।

JSW इंफ्रा (GREEN)


अनुज सिंघल इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि डैम कैपिटल भी शेयर पर बुलिश है और खरीदारी की राय के साथ कवरेज शुरू किया है। शेयर के लिए टार्गेट 400 रुपये है। देश का दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है। कंपनी की कार्गो हैंडलिंग क्षमता 170mtpa है। कंपनी की मौजूदा ROIC 19% (प्री-टैक्स) है। कंपनी की बैलेंसशीट पर कर्ज नहीं है। नवकार ग्रुप को खरीदने के सौदे से बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव है।

अल्ट्राटेक सीमेंट (GREEN)

सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 12500 रुपये पर है। CCI से अल्ट्राटेक-इंडिया सीमेंट डील को बिना शर्त मंजूरी मिली। CCI का 5 दिसंबर का नोटिस कोई चिंता की बात नहीं है। CCI चाहता है डील से सीमेंट मार्केट पर बुरा असर ना पड़े।

इंटरग्लोब एविएशन (GREEN)

एलारा ने स्टॉक पर खरीदी की सलाह दी है और लक्ष्य 5309 रुपये पर है जबकि एविएशन सेक्टर में डिमांड अच्छी है। बड़े एयरपोर्ट के विस्तार से ग्रोथ बढ़ेगी। FY28 तक ओवर सप्लाई की आशंका नहीं है। नए विमानों के ऑर्डर से फायदा मिलेगा। आगे मार्केट शेयर और बढ़ने की उम्मीद है।

COROMANDEL INTERNATIONAL (GREEN)

अनुज सिंघल इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि शेयर अच्छे मोमेंटम में है। दूसरे हफ्ते भी तेजी का मूड दिख रहा है। 4.5 साल का चैनल पार होने के कगार पर निकला है। दो दिनों से अच्छे डिलिवरी वॉल्यूम रहा। एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर OI पर है। वायदा में दो हफ्ते से लॉन्ग सौदे बने है।

TATA POWER

अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट पर शेयर बेहद कमजोर लग रहा है। लगातार 10 सत्रों से शेयर में गिरावट देखने को मिली है। डेली चार्ट पर डेथ क्रॉसओवर बना है। 50 DMA ने 200 DMA को ऊपर से काटा है। एक महीने के निचले स्तर पर भाव है। पिछले 10 सत्रों में शॉर्ट बिल्डअप या लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली है।

फोकस में वेदांता (RED)

अनुज सिंघल ने कहा कि इस स्टॉक में अंडरटेकिंग कंपनी से बेस मेटल्स के डिमर्जर को मंजूरी नहीं है। बेस मेटल्स अंडरटेकिंग के डिमर्जर पर बाद में विचार करेगी। कंपनी को 2025 तक मर्जर की उम्मीद है।

Share Market: इस बाजार में किसी भी रैली का टिकना है बहुत मुश्किल, अनुज सिंघल से जानें कहां हैं निवेश के मौके

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।